Oppo Pad 2 launched: ओप्पो ने मंगलवार (21 मार्च 2023) को अपने टैबलेट पोर्टफोलियो में नया प्रॉडक्ट लॉन्च कर दिया है। Oppo Pad 2 एक बजट टैबलेट है और 11.6 इंच स्क्रीन व मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर के साथ आता है। Oppo ने एक साल पहले अपने ओप्पो पैड (Oppo Pad) के साथ टैबलेट सेगमेंट में एंट्री की है। नए टैबलेट को कंपनी ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo Find X6 और Find X6 Pro हैंडसेट के साथ चीन में पेश किया। ओप्पो के इस नए डिवाईस में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS और 67W SuperFlash Charge सपोर्ट के साथ आता है।
Oppo Pad 2 Price
ओप्पो पैड 2 के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2999 चीनी युआन (करीब 36,100 रुपये) है। 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,399 चीनी युआन (करीब 44,900 रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,999 चीनी युआन (करीब 48,200 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
ओप्पो के इस टैबलेट को फीदर गोल्ड और नेबुला ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री 24 मार्च से चीन में शुरू हो गई है।
Oppo Pad 2 Specifications
नए ओप्पो पैड 2 स्मार्टफोन में 11.61 इंच 2.8K (1,800 x 2,880 पिक्सल) LCD स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ जबकि पिक्सल डेनसिटी 296 पीपीआई है। ओप्पो के इस टैबलेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर दिया गया है। पैड 2 टैबलेट 8 व 12 जीबी रैम के साथ आता है। Oppo Pad 2 ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13 के साथ लॉन्च किया गया है। टैबलेट में 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड नहीं किया जा सकता।
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए ओप्पो पैड 2 में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जो 80-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और अपर्चर एफ/2.2 के साथ आता है। इस टैबलेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो पैड 2 में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टैबलेट में एक्सीलेरोमीटर, ग्रेविटी सेंसर, गायरोस्कोप, कलर टेम्परेचर सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर और एम्बियंट लाइट सेंसर दिए गए हैं। Oppo Pad 2 फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। ओप्पो के इस टैबलेट को पावर देने के लिए 9510mAh की बैटरी दी गई है जो 67W Super Flash Charge सपोर्ट करती है। इसके अलावा हैंडसेट का डाइमेंशन 258.03×189.39×6.54mm और वज़न 552 ग्राम है।