OPPO Find X6 Launched: ओप्पो ने मंगलवार को चीन में अपनी Find X6 Series से पर्दा उठा दिया। Oppo Find X6 और Oppo Find X6 Pro कंपनी के नए स्मार्टफोन हैं। नए फाइंड एक्स6 स्मार्टफोन में 6.74 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले, डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर, 16 जीबी तक रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में ग्लास बैक पैनल मिलता है। जानें नए ओप्पो फाइंड एक्स6 में क्या-कुछ है खास….
OPPO Find X6 Specifications
ओप्पो फाइंड एक्स6 में 6.74 इंच (2772 x 1240 पिक्सल) 1.5K रेजॉलूशन डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ डायनामिक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन HDR10+ और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आती है। हैंडसेट में 3.05 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 9200 4nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Immortalis-G715 11-core GPU मौजूद है।
Find X6 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13.1 के साथ आता है। फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। ओप्पो के इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह हैंडसेट डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट है। फोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमस जैसे फीचर्स मिलते हैं। ओप्पो के इस फोन का डाइमेंशन 162.9x 74.1×8.96 मिलीमीटर और वज़न 207 ग्राम है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ड्यूल-एंटीना NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Oppo Find X6 स्मार्टफोन में 4800mAh की बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सेल्फी और वीडियो के लिए हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 32 मेगापिक्सल सोनी IMX709 RGBW सेंसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए ओप्पो फाइंड एक्स6 में 50 मेगापिक्सल 1 इंच सोनी IMX890 सेंसर है जो 6P glass लेंस, अपर्चर एफ/1.8, OIS के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 50 मेगापिक्सल 112 डिग्री अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है जो अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है। फोन में अपर्चर एफ/2.6 के साथ 50 मेगापिक्सल 3X पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा दिया गया है।
OPPO Find X6 Price
ओप्पो फाइंड एक्स6 स्मार्टफोन ग्रीन, स्टारी ब्लैक और स्नो माउंटेन गोल्ड कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4499 युआन (करीब 54,000 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 4,999 युआन (करीब 60,000 रुपये) है।
ओप्पो फाइंड एक्स6 के प्री-ऑर्डर चीन में शुरू हो चुके हैं और इसकी बिक्री 24 मार्च से शुरू होगी। फिलहाल ग्लोबल मार्केट में फोन के लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।