OPPO Find X3 Pro के फीचर्स हुए लीक, कुछ मिनटों में फोन हो जाएगा फुल चार्ज, जानें कैसे
ओप्पो फाइंड एक्स 3 प्रो के बारे में नई जानकारी मिली है, जिसमें बताया है कि यह फोन 4450 एमएएच की बैटरी के साथ आ सकता है।

OPPO Find X3 Pro specifications: OPPO Find X3 Pro के कुछ स्पेसिफिकेशन अमेरिकी की सर्टिफिकेशन साइट एफसीसी पर स्पॉट किए गए हैं, जिसका मॉडल नंबर CPH2173 है। यह मॉडल नंबर अपकमिंग स्मार्टफोन ओप्पो फाइंड एक्स 3 या फाइंड एक्स 3 प्रो से जुड़ा है। इसमें बताया कि यह फोन 4450 एमएएच के साथ आता है और इसमें 65 वाट का फास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे यह फोन तेजी से चार्ज हो सकेगा।
हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी,जिसमें बताया था कि ओप्पो फाइंड एक्स 3 सीरीज को मार्च में लॉन्च किया जा सकता है और कई रिपोर्ट में इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन भी लीक हो गए हैं। अब ओप्पो फाइंड एक्स 3 प्रो के स्पेसिफिकेशन एफसीसी वेबसाइट पर स्पॉट किए गए हैं। नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोन डुअल बैटरी के साथ आएगा और उनके साथ 65 वाट का फास्ट चार्जर दिया जाएगा जो फोन को चंद मिनट में फुल चार्ज कर देगा।
OPPO Find X3 Pro में होगा डुअल बैटरी सेटअप
OPPO Find X3 Pro में डुअल बैटरी सेटअप होगा, जिसमें से एक 2,250mAh यूनिट की होगी और अन्य बैटरी 2,250mAh की होगी, ऐसे में दोनों की कैपिसिटी मिलाकर करीब 4450 एमएएच हो जाती है। यह जानकारी अमेरिकी सर्टिफिकेसन साइट एफसीसी पर मिली है। साथ ही इस बात का भी पता चला है कि इसमें 65 वाट का फास्ट चार्जर दिया जाएगा, जिसकी मदद से फोन तेजी से चार्ज हो सकेगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड कलर ओएस 11.2 पर काम करेगा।
गीकबेंच पर भी हो चुका है स्पॉट
ओप्पो का यही फोन बीते महीने मॉडल नंबर CPH2173 के साथ गीकबेंच के साथ स्पॉट किया गया था, जहां इसके कुछ की स्पेसिफिकेशन सामने आए थे। गीकबेंच पर मिली जानकारी केमुताबिक, ओप्पो का यह अपकमिंग फ्लैगशिप फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ और 12 जीबी रैम के साथ दस्तक दे सकता है।
ओप्पो फाइंड एक्स 3 का संभावित कैमरा सेटअप
ओप्पो फाइंड एक्स 3 सीरीज के पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony sensor दिया जा सकता है। यह एक 25x telephoto lens होगा। साथ ही इसमें मैक्रो कैमरा और अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिलेगा। ओप्पो फाइं एक्स 3 सीरीज के तहत आने वाले OPPO Find X3 और Find X3 Pro में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज दी जाएगी। साथ ही यह डिस्प्ले 2K (दो हजार) को सपोर्ट करेगी।