Oppo Find X3 Lite मार्च में हो सकता है लॉन्च, मिलेंगे कई दमदार स्पेसिफिकेशंस
Oppo Find X3 सीरीज के तहत लॉन्च हो सकते हैं तीन फोन। Oppo Find X3 Lite होगा सस्ता वेरियंट।

Oppo जल्द ही अपनी नेक्सट फ्लैगशिप सीरीज Oppo Find X3 को लॉन्च करेगी। इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन से पर्दा उठाया जाएगा , जिनमें से सबसे सस्ता वेरियंट Find X3 Lite होगा। इसके अलावा दो अन्य फोन ओप्पो फाइंड एक्स 3 और ओप्पो फाइंड एक्स 3 प्रो होंगे। हालांकि फाइंड एक्स 3 लाइट कोई नया स्मार्टफोन नहीं होगा बल्कि यह Oppo Reno 5 5G स्मार्टफोन का ही रिब्रांडेड अवतार होगा, जिसे चीन में बीते महीने लॉन्च किया जा चुका है। भारत में इस फोन की कीमत करीब 30 हजार रुपये हो सकती है। यह जानकारी जाने-माने टिप्सटर Evan Blass ने साझा की है।
इवान ब्लास ने बताया कि चीनी कंपनी ओप्पो जल्द ही Find X3 और Find X3 Pro के अलावा Find X3 Lite को भी लॉन्च करेगी, जो Reno 5 5G से थोड़ा अलग होगा। बताते चलें कि रिब्रांडेड करने का ओप्पो का पुराना इतिहास रहा है। टिप्सटर ने बताया कि ओप्पो फाइंड एक्स 3 लाइट के स्पेसिफिकेशन रेनो 5 5G जैसे ही होंगे।
Oppo Find X3 Lite specifications
OPPO Reno 5 5G में कंपनी ने 6.43 इंच का OLED डिस्प्ले इस्तेमाल किया है और यही डिस्प्ले फाइंड एक्स 3 लाइट में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। यह फोन ऑक्टाकोर क्लालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर पर काम करेगा, जो इसे 5जी का सपोर्ट करेगा। इस फोन में 12 जीबी रैम तक का सपोर्ट दिया गया है और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज है। डिस्प्ले पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर है।
यह फोन Android 11 आधारित ColorOS 11 पर काम करता है। इस फोन में 4300 mAh की बैटरी दी है, जो 65 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही रिवर्स चार्जिंग का भी फीचर है। यह सुपर वूक चार्जिंग तकनीक के साथ आता है।
Oppo Find X3 Lite Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो ओप्पो रेनो 5 5जी फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो 2.4 अपर्चर से लैस है। वहीं बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का कैमरा है, जिसका अपर्चर f/1.7 है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं।