Oppo Find N कंपनी का पहला फोल्डिंग स्मार्टफोन है जो प्राइमरी फोल्डिंग डिस्प्ले और बड़ी एक्सटर्नल डिस्प्ले के साथ आता है। यह फोन सैमसंग के Galaxy Z Fold 4 जैसी डिजाइन ऑफर करता है। लेकिन अब ऐसा लगता है कि Oppo एक नए कॉम्पैक्ट फोल्डिंग फोन पर काम कर रही है जो देखने में Galaxy Z Flip 4 की तरह होगा। आने वाले Oppo Find N2 Flip का एक वीडियो ऑनलाइन लीक हुआ है।
ओप्पो के नए फोल्डिंग स्मार्टफोन के लीक हुए वीडियो में हैंडसेट के कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है। वीडियो के मुताबिक, ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप में एक बड़ी कवर डिस्प्ले दी जाएगी। और अनफोल्ड रहने पर यह फोन रेगुलर स्मार्टफोन की तरह दिखेगा। ओप्पो के आने वाले फ्लिप फोन में अंदर की तरफ बड़ी फोल्डिंग डिस्प्ले मिलेगी। हैंडसेट में 6.5 इंच डिस्प्ले इनर डिस्प्ले है जिस पर बीच में सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट दिया जाएगा।
Oppo Find N2 Flip launch soon
लीक वीडियो के अनुसार, इसके अलावा ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप स्मार्टफोन में एक बड़ी वर्टिकल कवर डिस्प्ले होगी। यह फोन, क्लैमशेल फॉर्म फैक्टर वाले दूसरे फोल्डिंग स्मार्टफोन की तुलना में यूनिक लुक ऑफर करता है। हैंडसेट में ड्यूल-कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है और ये सेंसर कवर डिस्प्ले के नीचे एक एलईडी फ्लैशलाइट के साथ मौजूद होंगे। इसके साथ ही फोन में IR सेंसर भी मिलेगा जिससे कैमरे को सब्जेक्ट पर तेजी से फोकस करने में मदद मिलेगी।
इस वीडियो से आने वाली डिवाइस की डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है। फो के प्रोटेक्शन के लिए एक मजबूत केस है। हैंडसेट को प्रीमियम फिनिश के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और यह फोन मेटल फ्रेम के साथ ग्लास सैंडविच डिजाइन ऑफर कर सकता है।
गौर करने वाली बात है कि Oppo Find N2 Fip की लॉन्च डेट या उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। लीक वीडियो के मुताबिक, ओप्पो 2023 की पहली छमाही में अपना दूसरा फोल्डिंग स्मार्टफोन ऑफिशल तौर पर लॉन्च कर सकती है।