Oppo A98 5G launch soon: ओप्पो अपनी A-Series के एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने पर काम कर रही है। Oppo A98 5G एक मिड-रेंज हैंडसेट होगा और इसे हाल ही में कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था। अब ओप्पो ए98 5जी को TDRA की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। Oppo के इस फोन में 67W फास्ट चार्जिंग, 6.7 इंच जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। जानें आने वाले ओप्पो फोन के बारे में विस्तार से…
Oppo A98 5G Features
ओप्पो ए98 स्मार्टफोन को हाल ही में NBTC और CQC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था। चीनी टेक कंपनी के नए मिड-रेंज फोन को TDRA लिस्टिंग पर देखा गया है। ओप्पो ए98 5जी को मॉडल नंबर CPH2529 के साथ लिस्ट किया गया है। बता दें लिस्टिंग से सिर्फ यह पता चला है कि अपकमिंग फोन में 5जी कनेक्टिविटी दी जाएगी। हालांकि, इससे पहले आई रिपोर्ट में फोन से जुड़ी कई और डिटेल का खुलासा हुआ था।
NBTC और CQC लिस्टिंग से खुलासा हुआ था कि आने वाले ओप्पो ए-सीरीज स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जाएगा। जबकि TENAA लिस्टिंग से पता चला था कि डिवाइस में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फुलएचडी+ रेजॉलूशन वाली स्क्रीन जैसे फीचर्स होंगे।
स्क्रीन मे हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। डिवाइस में दिए जाने वाले चिपसेट को लेकर अभी कुछ पता नहीं चला है। लेकिन खबरों के मुताबिक फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। हैंडसेट में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प मिल सकते हैं।
पुरानी लिस्टिंग से यह भी खुलासा है कि फोन में 4690mAh की बैटरी जाएगी। हैंडसेट में रियर पर 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की खबरें हैं।
TDRA सर्टिफिकेशन से फोन के बारे में बहुत कुछ पता नहीं चला है। लेकिन इससे ओप्पो ए98 मॉडल को जल्द लॉन्च किए जाने के संकेत मिले हैं।