Oppo A1x Launched: ओप्पो ने चीन में अपनी नया एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ओप्पो ए1एक्स स्मार्टफोन को 20,000 रुपये से कम दाम में लॉन्च किया गया है। Oppo A1x के इस फोन में कीमत के लिहाज से दमदार स्पेसिफिकेशन्स नहीं दिए गए हैं। Oppo का यह फोन 6.56 इंच स्क्रीन, 5000mAh बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। जानें लेटेस्ट ओप्पो ए1एक्स की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Oppo A1x Specifications
ओप्पो ए1एक्स स्मार्टफोन फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ आता है। फोन में दिए गए कैमरे दो अलग-अलग सर्कुलर मॉड्यूल में मौजूद हैं। डिवाइस को ब्लैक और ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है।
Oppo A1x स्मार्टफोन में 6.56 इंच एचडी+ (1612 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले (LCD) डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले पर ड्यूड्रॉप नॉच मिलती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ तक है। स्क्रीन 600 nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। ओप्पो के इस लेटेस्ट फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। फोन को 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ उपलब्ध कराया गया है। फोन में स्टोरेज के लिए 128 जीबी का विकल्प मिलता है।
ओप्पो का यह लेटेस्ट फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS 12 के साथ आता है। ओप्पो के इस फोन को 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ रियर कैमरे के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी हैं। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स ओप्पो ए1एक्स में दिए गए हैं।
Oppo A1x Price
कीमत की बात करें तो ओप्पो ए1एक्स के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 युआन (करीब 16,700 रुपये) है। जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 1,599 युआन (करीब 19,100 रुपये) में आता है।