OnePlus TV 65 Q2 Pro Smart TV Launched: OnePlus TV को भारत में लॉन्च किए जाने से जुड़ी जानकारी पिछले कुछ दिनों से लगातार सामने आ रही है। अब कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि 7 फरवरी 2023 को भारत में OnePlus TV 65 Q2 Pro से पर्दा उठाया जाएगा। बता दें कि कंपनी 7 फरवरी को देश में OnePlus 11 5G और OnePlus Buds Pro 2 लॉन्च करेगी। बता दें कि पिछले चार साल में भारत आने वाला यह कंपनी का पहला प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्ट टीवी है। अभी तक वनप्लस ने भारत में मिड-बजट और बजट स्मार्ट टीवी ही लॉन्च किए हैं। आपको बताते हैं नए वनपलस स्मार्ट टीवी के बारे में सबकुछ…
OnePlus TV 65 Q2 Pro Details
आने वाले वनप्लस टीवी 65 Q2 Pro के लॉन्च की जानकारी कंपनी ने प्रेस रिलीज भेजकर दी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी देश में प्रो वेरियंट और स्टैंडर्ड वेरियंट में से किस टीवी को लाएगी। पिछली सीरीज में कंपनी ने स्टैंडर्ड वेरियंट ही लॉन्च किए थे।
बता दें कि वनप्लस के आने वाले टीवी के सिर्फ स्क्रीन को लेकर ही जानकारी है। जैसा कि नाम से ज़ाहिर है टीवी को 65 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, वनप्लस के स्मार्ट टीवी को और भी स्क्रीन साइज़ में लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन फिलहाल इस बारे में कोई डिटेल सामने नहीं आई है। इस साल कंपनी भारत में स्मार्ट टीवी सेगमेंट में बड़े अपग्रेड को तैयार है। बता दें OnePlus TV Q1 और Q1 Pro को देश में 55 इंच स्क्रीन साइज़ में लॉन्च किया गया था।
वनप्लस टीवी Q1 और Q1 Pro में एकजैसे स्पेसिफिकेशन्स ही दिए गए थे। लेकिन प्रो मॉडल में एक बिल्ट-इन मूविंग साउंडबार है जिसे जरूरत ना होने पर टीवी के अंदर छिपाया जा सकता है।
उम्मीद है कि आने वाले दिनों में OnePlus TV 65 Q2 Pro से जुड़ी और जानकारी सामने आएगी। वनप्लस के फाउंडर पीट लाउ ने एक रिलाज में कहा, ‘2019 में हमने अपने प्रीमियम वनप्लस टीवी Q1 सीरीज के साथ स्मार्ट टीवी मार्केट में एंट्री की और तबसे हमने लोगों से इस कम्युनिटी में पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखा है। नए OnePlus TV 65 Q2 Pro में नए सुपीरियर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर फीचर्स दिए जाएंगे, जबकि ये एक प्रीमियम और ज्यादा स्मार्ट कनेक्टेड ईकोसिस्टम एक्सपीरियंस के तौर पर भी काम करेंगे।’