scorecardresearch

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: लॉन्च से पहले वनप्लस के सस्ते स्मार्टफोन की कीमत लीक, स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Leak: वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी को 4 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।

Oneplus | OnePlus Smartphone | OnePlus Nord CE 3 Lite 5G
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी के स्पेसिफिकेशन्स लीक

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: वनप्लस ने मल्टीपल मार्केट में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G और OnePlus Nord Buds 2 लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। इन किफायती वनप्लस डिवाइस को 4 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने पहले ही वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी के लिए ऑफिशल वेबसाइट और ऐमजॉन इंडिया पर लैंडिंग पेज बना दिए हैं। अब लेटेस्ट लीक में आने वाले OnePlus Smartphone (वनप्लस स्मार्टफोन) के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत का खुलासा हुआ है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G specifications

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 6.72 इंच एलसीडी पैनल दिया जाएगा जो फुलएचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करेगी। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट के साथ आएगा। फोन में 8 जीबी रैम के साथ आएगा। हैंडसेट में 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी।

नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी में ऐंड्रॉयड 13 के साथ OxygenOS 13.1 स्किन मिलेगी। फोन में दो साल तक ऐंड्रॉयड ओएस और तीन साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट दिए जाएंगे। डिवाइस को 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

नॉर्ड सीई 3 लाइट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। हैंडसेट में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए जाएंगे। स्मार्टफोन में ड्यूल सिम, 5जी, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए जा सकते हैं। पॉलिकार्बोनेट डिवाइस का डाइमेंशन 165 x 76 x 8.3mm और वज़न 195 ग्राम होगा।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G price

खबरों के मुताबिक, नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी को यूरोप में 329 यूरो में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फोन को पेस्टल लाइम और क्रोमैटिक ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है। बता दें कि नॉर्ड सीई 2 लाइट को यूरोप में 299 यूरो के दाम पर उपलब्ध कराया गया था।

वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 की बात करें तो ये ईयरफोन कंपनी के OnePlus Buds Ace TWS ईयरबड्स के रीब्रैंडेड वर्जन होंगे। बता दें कि वनप्लस बड्स ऐस TWS को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था।

पढें टेक्नोलॉजी (Technology News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-03-2023 at 22:01 IST
अपडेट