OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Nord, Buds 2 India Launch: फरवरी 2023 में OnePlus ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 से पर्दा उठाया था। Cloud 11 इवेंट में कंपनी ने कई नए डिवाइस लॉन्च किए थे। अब वनप्लस अपनी Nord Series का नया हैंडसेट भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने जानकारी दी है कि OnePlus Nord CE 2 Lite और OnePlus Nord Buds 2 स्मार्टफोन 4 अप्रैल को देश में एंट्री करेंगे। चीनी कंपनी ‘larger than life’ वर्चुअल लॉन्च इवेंट में नए डिवाइस पेश करेगी।
जैसा कि नाम से ज़ाहिर है, नॉर्ड सीई 3 लाइट स्मार्टफोन पिछले नॉर्ड सीई 2 लाइट जबकि नॉर्ड बड्स 2 ओरिजिनल नॉर्ड बड्स के अपग्रेड होंगे। वनप्लस ने फोन के लिए अलग प्रॉडक्ट पेज भी बना दिया है।
वनप्लस ने खुलासा किया है कि OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन को पेस्टल लाइम कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने आने वाले फोन की डिजाइन का भी खुलासा कर दिया है। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। डिवाइस के बैक पैनल से पता चलता है कि इसकी डिजाइन OnePlus Ace 2V स्मार्टफोन जैसी होगी। हाल ही में वनप्लस ऐस 2वी को चीन में लॉन्च किया जाएगा। ऐसा लगता है कि वनप्लस नॉर्ड सीरीज के सभी स्मार्टफोन में एक जैसी डिजाइन देगी।
कंपनी द्वारा शेयर की गई टीजर इमेज से OnePlus Nord Buds 2 की डिजाइन का भी पता चला है। टीजर के मुताबिक, वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 में पिछले वनप्लस बड्स की झलक मिलती है। लॉन्च टीजर से पुष्टि होती है कि नॉर्ड बड्स 2 को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।
OnePlus Nord CE 3 Lite Specifications
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट स्मार्टफोन को हाल ही में बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया था। इस लिस्टिंग से खुलासा हुआ था कि फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया जा सकता है। इसका मतलब है कि नए फोन में पिछले वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट वाला ही प्रोसेसर मिलेगा।
Nord CE 3 Lite में 6.7 इंच LCD डिस्प्ले हो सकती है। यह स्मार्टफोन फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ आएगा। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। फोन में पंच-होल डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। वनप्लस के इस किफायती फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है।
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट स्मार्टफोन को 5000mAh की बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है। स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम, ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS स्किन मिलने की उम्मीद है। फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। नॉर्ड सीरीज के इस स्मार्टफो को ब्लैक कलर ऑप्शन में लाया जा सकता है।