OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन को 4 अप्रैल 2023 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी हैंडसेट के बारे में पिछले काफी समय से लगातार जानकारी सामने आ रही है। वनप्लस के इस किफायती स्मार्टफोन को अब NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इससे पता चलता है कि यह फोन जल्द ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च होगा।
NBTC सर्टिफिकेशन से पता चला है कि वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी को मॉडल नंबर CPH2465 मॉडल नंबर के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इस लिस्टिंग से फोन के किसी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं हुआ है।
लेकिन इससे पहले वनप्लस ने टीजर जारी किया था, जिससे फोन के फर्स्ट लुक और डिजाइन का पता चला था। वनप्लस नॉर्ड सीई3 लाइट के फीचर्स के बारे में आने वाले दिनों में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Specifications
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी के स्पेसिफिकेशन्स कई बार ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्क्रीन दी जाएगी। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 8nm मोबाइल प्लैटफॉर्म और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 GPU हो सकता है। फोन 6 जीबी रैम व 8 जीबी रैम के साथ आ सकता है।
वहीं स्टोरेज के लिए हैंडसेट में 128 जीबी और 256 जीबी का विकल्प मिलने की उम्मीद है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
वनप्लस के इस फोन को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Oxygen OS 13 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हैंडसेट में ड्यूल-सिम सपोर्ट मिलेगा। OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा खबरें हैं कि फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, सुपर लीनियर स्पीकर और 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
कनेक्टिविटी के लिए वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।