scorecardresearch

लॉन्च से पहले वनप्लस ने बता दिए सस्ते OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के फीचर्स, 108MP कैमरे के साथ होगा लॉन्च

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Price in india: भारत में वनप्लस नॉर्ड सीई3 लाइट को 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

OnePlus nord CE 3 Lite 5g | OnePlus | OnePlus Smartphone
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन होगी।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5g Launch 4 April: OnePlus अपनी Nord Series के नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी 4 अप्रैल 2023 को OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन देश में लॉन्च करेगी। पिछले कुछ सप्ताह से आने वाले वनप्लस नॉर्ड सीई3 लाइट को लेकर लगातार लीक और रिपोर्ट्स में जानकारी सामने आ रही है। वनप्लस भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोन के स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन की डिटेल से जुड़े टीजर रिलीज कर रही है। अब एक वेबसाइट के साथ इंटरव्यू में वनप्लस के प्रेसिडेंट ने आने वाले वनप्लस स्मार्टफोन (OnePlus Smartphone) के बारे में कुछ और जानकारी शेयर की है। जानिए इनके बारे में…

OnePlus Nord CE 3 Lite Details

Tech Radar के साथ एक इंटरव्यू में वनप्लस के प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर Kinder Liu ने यह पुष्टि कर दी है कि वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट स्मार्टफोन को 6.72 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी। पिछले वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट में 6.59 इंच डिस्प्ले दी गई थी।

लीयू ने यह भी बताया कि आने वाले OnePlus Nord CE 3 Lite में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा डिवाइस में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13.1 स्किन मिलने की भी पुष्टि हुई है। इसके साथ ही उन्होंने इंटरव्यू में यह भी पुष्टि कर दी कि डिवाइस को एक मिड-रेंज गेमिंग डिवाइस के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इंटरव्यू में लीयू ने कहा, ‘Quick Startup के साथ यूजर्स फटाफट कोई भी गेम खेल सकते हैं और Game Focus Mode ऑटोमैटिकली अनचाही नोटिफिकेशन को ब्लॉक कर मिसटच होने से बचाता है। और GPA Frame Stabilizer से सिस्टम हैंग कम होता है और फ्रेम रेट स्टेबिलिटी बढ़ती है।’

वनप्लस के आने वाले किफायती फोन के लिए कंपनी ने पहले ही लैंडिंग पेज लाइव कर दिया है। इस पेज से हैंडसेट में 3x लॉसलेस ज़ूम फीचर के साथ 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा होने का पता चला है। इसके अलावा टीजर से खुलासा हुआ है कि फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश मॉड्यूल भी मिलेगा।

वनप्लस के लेटेस्ट नॉर्ड फोन में पहले ही 5000mAh बैटरी मिलने की पुष्टि हो चुकी है। इस फोन में 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। नॉर्ड सीई 3 लाइट को पेस्टल लाइम और क्रोमैटिक ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus Nord CE 3 Lite Price in India Leaked

इससे पहले एक लीक में वनप्लस नॉर्ड सीई 3लाइट 5जी की भारत में होने वाली कीमत का खुलासा हुआ था। फोन की कीमत भारत में 21,999 रुपये होगी। हालांकि, अभी तक स्टोरेज ऑप्शन के बारे में पता नहीं चला है लेकिन उम्मीद है कि हैंडसेट 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में आएगा।

पढें टेक्नोलॉजी (Technology News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 30-03-2023 at 20:54 IST
अपडेट