OnePlus 11 5G Price and Sale Date Leaked: OnePlus ने चीन में 4 जनवरी 2023 को अपना फ्लैगशिप फोन OnePlus 11 5G लॉन्च किया था। लेकिन लॉन्च से पहले ही कंपनी ने यह बता दिया था कि भारत में वनप्लस 11 5जी 7 फरवरी 2023 को एंट्री करेगा। बता दें कि Covid-19 महामारी के बाद यह कंपनी का पहला फिजिकल इवेंट है और इसमें वनप्लस फैंस को भी इनवाइट किया गया है। Paytm Insider के जरिए इवेंट के टिकट बेचे जा रहे हैं। वनप्लस के सीईओ ने ट्वीट करके पुष्टि कर दी है कि फोन को पांच साल तक सिक्यॉरिटी और 4 साल तक ऐंड्रॉयड अपडेट मिलेंगे। लॉन्च इवेंट से पहले खुलासा हो गया है कि वनप्लस 11 5जी के प्री ऑर्डर देश में 7 फरवरी 2023 को शुरू हो जाएंगे।
OnePlus 11 5G Pre-Order Details
जानकारी के मुताबिक, वनप्लस 11 5जी के प्री-ऑर्डर लॉन्च डेट के दिन ही शुरू हो जाएंगे। जो लोग वनप्लस 11 5जी खरीदने के इच्छुक हैं तो आपको बता दें कि फोन को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है और डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स पहले ही सार्वजनिक हैं।
ऐमजॉन ने भी अपने ऐंड्रॉयड ऐप के होमपेज पर हैंडसेट का प्री-ऑर्डर टीजर जारी कर दिया गया है। टीजर के मुताबिक, ‘Hasselblad Portrait Bokeh के साथ वनप्लस 11 5जी स्मार्टफोन को 7 फरवरी को प्री-ऑर्डर करें’। अगर वनप्लस के इस हैंडसेट की कीमत किफायती रहती है तो स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में बेहतर परफॉर्म करने में मदद मिलेगी।
गौर करने वाली बात है कि वनप्लस ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है OnePlus 11 5G को ऐंड्रॉयड 14, ऐंड्रॉयड 15, ऐंड्रॉयड 16 और ऐंड्रॉयड 17 अपडेट मिलेंगे। बता दें कि वाइब्रेशन के लिए सुपर बायोनिक मोटर वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है।
OnePlus 11 5G Specifications
फ्लैगशिप वनप्लस 11 5G में 6.7 इंच LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 2K रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, डॉल्बी विज़न सपोर्ट और HDR10+ सर्टिफिकेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
वनप्लस 11 5G में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है जो 4nm प्रोसेस पर बेस्ड है। स्मार्टफोन में 16GB रैम व 512GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13 के साथ आता है। वनप्लस के इस फ्लैगशिप फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो Hasselblad की पार्टनरशिप में बनाया गया है। फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX890 सेंसर, 48 मेगापिक्सल सोनी IMX581 अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस और 32 मेगापिक्सल सोनी IMX709 टेलिफोटो सेंसर दिए गे हैं।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस 11 5जी में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है जो डिस्प्ले पर बांयीं तरफ मौजूद पंच-होल डिस्प्ले में स्थित है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस को ब्लैक और ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया गया है।
वनप्लस 11 5G को 16GB रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ 61,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। लेटेस्ट रिपोर्ट में पता चला है कि फोन को भारत में सिर्फ दो वेरियंट में ही उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट के बेस वेरियंट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी।