scorecardresearch

16GB रैम और 1टीबी स्टोरेज वाले Nubia Z50 फ्लैगशिप फोन से उठा पर्दा, जानें सारे फीचर्स व कीमत

Nubia Z50 में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी और 50 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर मिलते हैं। जानें कीमत व सारी खासियतें…

Nubia Z50, Nubia Z50 Price
नूबिया ज़ेड50 लॉन्च: Nubia Z50 स्मार्टफोन में 1 टीबी तक स्टोरेज दी गई है।

Nubia Z50 Launched: ZTE के मालिकाना हक वाली ZTE ने अपना Nubia Z50 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नूबिया ज़ेड50 कंपनी का नया फ्लैगशिप फोन है और इसे अभी चीन में उपलब्ध करया गाय है। नया नूबिया स्मार्टफोन एमोलेड स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर, 16 जीबी तक रैम व 1 टीबी तक स्टोरेज के साथ आता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा, AG ग्लास बैक और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नूबिया के इस फोन में क्या-कुछ है खास, जानें दाम व सारे स्पेसिफिकेशन्स…

Nubia Z50 Price

नूबिया ज़ेड50 स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट कलर में आता है। फोन का बैक पैनल ग्लास का बना है और ग्रीन कलर वेरियंट में लेदर बैक पैनल के साथ आता है।

8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2999 युआन (करीब 35,500 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 3,399 युआन (करीब 40,300 रुपये) और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 3,699 युआन (करीब 43,800 रुपये) है। 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3999 युआन (करीब 47,400 रुपये) और 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को 5,999 युआन (करीब 71,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।

Nubia Z50 specifications

नूबिया ज़ेड50 स्मार्टफोन में 6.67 इंच (2400 × 1080 पिक्सल) फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। कर्व्ड स्क्रीन 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है।

Nubia Z50 में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है जो 4nm पर बेस्ड है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 740 GPU मिलता है। नूबिया के इस फोन में 8 जीबी, 12 जीबी व 16 जीबी रैम के साथ 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी व 1टीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।

Nubia Z50 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MyOS 13 के साथ आता है। हैंडसेट ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.6, एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सोनी IMX787 सेंसर दिया गया है जो OIS सपोर्ट करता है। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.2 के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा भी है। कैमरे से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग संभव है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए नूबिया के इस हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

नूबिया ज़ेड50 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, ड्यूल स्मार्ट PA, स्टीरियो ड्यूल स्पीकर्स के साथ आता है। हैंडसेट का वज़न करीब 200 ग्राम है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

पढें टेक्नोलॉजी (Technology News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 19-12-2022 at 16:41 IST
अपडेट