Upcoming Smartphones: Nokia के ये दमदार स्मार्टफोन्स इस हफ्ते होंगे लॉन्च, जानें जरूरी डिटेल्स
Upcoming Mobiles, Latest Smartphones: भारत में अगले सप्ताह Nokia 2.4 के अलावा Nokia 3.4 स्मार्टफोन लॉन्च होगा। ग्लोबाल मार्केट में Poco M3 स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। आइए आपको आधिकारिक लॉन्च से पहले इन मोबाइल्स से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स बताते हैं।

Upcoming Smartphones in India: आप भी अगर नया मोबाइल फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए क्योंकि इस सप्ताह भारत में HMD Global अपने नए Nokia Mobiles को लॉन्च करने वाली है। भारतीय बाजार के अलावा ग्लोबल मार्केट में Poco ब्रांड भी अपना नया स्मार्टफोन Poco M3 को लॉन्च करने को तैयार है।
Upcoming Mobiles: लॉन्च होने वाले हैं ये स्मार्टफोन्स
भारत में इस सप्ताह Nokia 2.4 और Nokia 3.4 को लॉन्च किया जाएगा। याद दिला दें कि करा दें की इन नोकिया स्मार्टफोन्स को सितंबर में यूरोप में उतारा जा चुका है।
ऐसे में फोन के फीचर्स से जुड़ी जानकारियां पहले से पता हैं जैसे कि नोकिया 2.4 वाटरड्रॉप-डिस्प्ले नॉच और दो रियर कैमरा के साथ आता है। वहीं नोकिया 3.4 फोन होल-पंच डिस्प्ले और तीन रियर कैमरे से लैस है। नोकिया 2.4 को 26 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।
Nokia 2.4 Price in India (उम्मीद)
नोकिया 2.4 की कीमत से पर्दा तो फिलहाल उठना बाकी है लेकिन मोबाइल की भारतीय कीमत यूरोप में लॉन्च हुई कीमत के आसपास हो सकती है। इस Nokia Smartphone की यूरोप में 119 यूरो (लगभग 10,500 रुपये) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है और फोन के दो वेरिएंट हैं, एक- 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज और दूसरा- 3 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज।
Nokia 3.4 Price in India (उम्मीद): दूसरी तरफ नोकिया 3.4 के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को यूरोप में 159 यूरो (लगभग 13,700 रुपये) में लॉन्च किया गया था। भारत में कीमत इसी के आसपास हो सकती है।
Poco M3 Price in India: हैंडसेट निर्माता कंपनी पोको ने ग्लोबल मार्केट में अपने नए पोको मोबाइल फोन पोको एम3 को लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की अहम खासियत फोन में दी गई 6000 एमएएच की बैटरी है। फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन जानने के इच्छुक हैं तो यहां क्लिक कर फोन के बारे में हर जरूरी डिटेल पढ़ सकते हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।