Noble Skiodo: महज 6999 रुपये में खरीदें ये स्मार्ट LED टीवी, जानें फीचर्स
इसमें 2 HDMI पोर्ट और एक यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है। इन टीवी की सेल एक अप्रैल से शुरू होगी। वहीं इन टीवी को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

Noble Skiodo ने भारत में अपने टीवी लॉन्च कर दिए हैं। इन टीवी की सबसे खास बात इनकी कीमत है। इनकी शुरुआती कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। एक और खास बात कि इतनी कीमत में कोई छोटा टीवी नहीं मिल रहा है बल्कि 24 इंच का टीवी मिल रहा है। वहीं इसके 32 इंच के टीवी की कीमत इससे 2,000 रुपए ज्यादा है मतलब 8,999 रुपए है। इतना ही नहीं इस कीमत में इन स्मार्ट कनेक्टिविटी वाले टीवी के साथ फ्री डिलिवरी और इंस्टॉलेशन भी दिया जा रहा है। इन टीवी में वाई फाई और लेन कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा इन टीवी में कुछ प्री इंस्टॉल्ड ऐप भी दिए गए हैं। इनमें YouTube, Miracast, Twitter और एक वेब ब्राउजर शामिल हैं। दोनों ही टीवी की स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1280×720 पिक्सल का है। इसके अलावा इसमें 20 वॉट का स्पीकर भी दिया गया है।
इसके अलावा इसमें 2 HDMI पोर्ट और एक यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है। इन टीवी की सेल एक अप्रैल से शुरू होगी। वहीं इन टीवी को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इन टीवी को भारत में पहले से मौजूद टीवी को देखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें ऐसे कंपोनेंट शामिल हैं जो कि नमी की वजह से टीवी को खराब नहीं होने देंगे और बिजली की खपत कम करने के लिए बैकलाइट सेटिंग भी दी गई है।
भारत में अफोर्डेबल टीवी का मार्केट लगातार बढ़ रहा है। भारत में पहले से ही Vu और Xiaomi जैसे ब्रांड सस्ते टीवी के मार्केट में मौजूद हैं। अब इस दौड़ में Noble Skiodo भी शामिल हो गया है। Shinco ने भी भारत में अपना एक 39 इंच का टीवी हाल ही में लॉन्च किया था जिसकी कीमत 13,990 रुपए है। इस कीमत में ऐसे फीचर्स मिलना काफी मुश्किल है। भारत में मौजूद सैमसंग, एलजी और सोनी जैसे ब्रांड इस में 39 इंच के टीवी की कीमत करीब 30 हजार रुपए के आसपास है।