क्या आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो OTT ऐप्स जैसे Netflix, Amazon Prime और Disney + Hotstar पर समय बिताते हैं। अधिकतर इंटरनेट और मोबाइल यूजर्स इन पॉप्युलर OTT प्लैटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं। लेकिन कई सारे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन लेना एक महंगा सौदा है। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बाएंगे जिसके जरिए आप इन ऐप्स को फ्री पा सकते हैं। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी में से एक Airtel के पास कुछ ऐसे पोस्टपेड हैं जिनमें नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम और डिज्नी+हॉटस्टार की मेंबरशिप फ्री ऑफर की जाती है। जानें इन एयरटेल प्लान के बारे में सबकुछ।
एयरटेल के इन पोस्टपेड प्लान को लेने का सबसे बड़ा फायदा है कि आपको ओटीटी ऐप्स के लिए अलग से कोई चार्ज नहीं देना होता। इन पोस्टपेड प्लान्स में ओटीटी सब्सक्रिप्शन के अलावा कई दूसरे फायदे भी ऑफर किए जाते हैं। एयरटेल प्लान में फैमिली मेंबर्स के लिए कई अतिरिक्त बेनिफिट भी मिलते हैं।
1,199 रुपये पावाल एयरटेल प्लान
एयरटेल के 1,199 रुपये वाले प्लान में हर महीने 150 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा एयरटेल ग्राहक इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल का भी फायदा ले सकते हैं। इसके अलावा प्लान में 100 एसएमएस हर दिन भी मिलते हैं। ग्राहक Airtel Thanks Premium Rewards का फायदा भी ले सकते हैं।
बता दें कि Airtel Thanks Premium Rewards में नेटफ्लिक्स का मंथली सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा एक साल के ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप और एक साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन का फ्री इस्तेमाल यूजर्स कर सकते हैं।
1,599 रुपये वाला एयरटेल प्लान
एयरटेल के 1,599 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में भी ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में अनलिममिटेड कॉल ऑफर की जाती है यानी ग्राहक देशभर में अनलिमिटेड एसटीडी और लोकल वॉइस कॉल का मजा ले सकते हैं। इस प्लान में 250 जीबी डेटा हर महीने ग्राहकों को मिलता है। इसके अलावा 30 जीबी अतिरिक्त डेटा का फायदा भी ग्राहक ले सकते हैं। बता दें कि प्लान में मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद कंपनी 2 पैसे प्रति एमबी की दर से पैसे वसूलती है। ग्राहक एयरटेल के इस पोस्टपेड प्लान में 100 एसएमएस हर दिन पा सकते हैं।
एयरटेल के इस प्लान में नेटफ्लिक्स का स्टैंडर्ड मंथली सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इसके अलावा एक-साल की ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप और एक साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जाता है।