Netflix Account Password Sharing News: Netflix इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को जल्द ही बड़ा झटका लगेगा। दुनिया के सबसे पॉप्युलर OTT प्लैटफॉर्म में से एक नेटफ्लिक्स ने 2023 की पहली तिमाही से पासवर्ड शेयरिंग फीचर को बंद करने का ऐलान पहले ही कर दिया है। OTT कंपनी ने हाल ही में अपने तिमाही रिजल्ट रिलीज किए हैं। नेटफ्लिक्स का कहा है कि यूजर्स द्वारा नेटफ्लिक्स अकाउंट (Netflix Account) शेयर करने के चलते कंपनी का रेवेन्यू कम हुआ है। कंपनी ने पिछले साल के आखिर में पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाने की जानकारी दी थी। नेटफ्लिक्स ने अब यह साफ कर दिया है कि अकाउंट पासवर्ड शेयर ना करने से किस तरह कंपनी को यूजर्स बढ़ाने में मदद मिल रही है।
अलग-अलग डिवाइस में एक Netflix Account चलाने के लिए देना होगा अतिरिक्त पैसा
Netflix FAQ पेज की एक पोस्ट के मुताबिक, एक सिंगल नेटफ्लिक्स अकाउंट को अब सिर्फ एक घर में रह रहे लोग ही एक्सेस कर सकेंगे। और जो लोग एक ही एड्रेस पर नहीं रह रहे हैं उन्हें प्राइमरी अकाउंट होल्डर के तौर पर नेटफ्लिक्स देखने के लिए अपना खुद का अकाउंट इस्तेमाल करने की जरूरत होगी।
सब्सक्राइबर के घर के बाहर रह रहे यूजर्स के साथ अब पासवर्ड शेयर करना काफी मुश्किल होगा। और ऐसा हो सकता है कि अलग-अलग लोकेशन पर एक सिंगल नेटफ्लिक्स अकाउंट शेयर करने के लिए अतिरिक्त पैसे देने होंगे।
अगर प्राइमरी अकाउंट से जुड़ी एक नई डिवाइस अलग लोकेशन में है तो नेटफ्लिक्स चलाने के लिए 4 अंकों वाले एक कोड की जरूरत होगी। इस कोड को रिक्वेस्ट एक्सेस करने के 15 मिनट के अंदर एंटर करने की जरूरत होगी। बता दें कि दूसरी लोकेशन में डिवाइस को 7 दिनों के लिए ही नेटफ्लिक्स अकाउंट चलाने की परमिशन होगी।
नेटफ्लिक्स का कहना है कि प्राइमरी डिवाइस के साथ ट्रैवल करने वाले यूजर्स को दूसरी लोकेशन में भी नेटफ्लिक्स चलाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। बेहतर और स्मूद नेटफ्लिक्स एक्सेस के लिए यूजर को अपनी प्राइमरी लोकेशन पर हर 31 दिन के अंदर वाई-फाई से कनेक्ट होना होगा।
2023 में सभी देशों में बंद हो जाएगा पासवर्ड शेयरिंग फीचर
बता दें कि नेटफ्लिक्स ने लैटिन अमेरिकी देशों जैसे अर्जेंटीना, अल सेल्वाडोर, ग्वाटेमाला, हौंडुरास और डॉम्निकन रिपब्लिक में पासवर्ड शेयरिंग फीचर बंद करने से जुड़ी टेस्टिंग शुरू कर दी है। अगर यूजर्स अपने घर से बाहर दो हफ्तों से ज्यादा समय तक नेटफ्लिक्स अकाउंट चला रहे हैं तो उन्हें करीब 3 डॉलर अतिरिक्त चार्ज देना पड़ रहा है। फिलहाल दूसरे देशों में अभी तक इस फीचर के रोल आउट होने के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है। लेकिन 2023 में पासवर्ड शेयरिंग फीचर बाकी देशों में भी बंद किया जा सकता है।
रेवेन्यू पर नेटफ्लिक्स का फोकस
गौर करने वाली बात है कि अपने रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए नेटफ्लिक्स विज्ञापन पर भी काफी ध्यान दे रही है। कंपनी ने एक ऐड-बेस्ड प्लान को 2022 में लॉन्च किया था जिसकी कीमत 6.99 डॉलर प्रतिमाह (करीब 572 रुपये) है। इस प्लान को ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, साउथ कोरिया, मैक्सिको और US में उपलब्ध कराया गया था।