scorecardresearch

कम दाम वाला Moto G13 स्मार्टफोन 29 मार्च को आ रहा भारत, जानें इसके बारे में सबकुछ

Moto G13 4G Launch: मोटोरोला मोटो जी13 4जी स्मार्टफोन को 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 50MP रियर कैमरे के साथ भारत में 29 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।

Motorola | Moto G13 | Moto g13 Launch india
मोटो जी13 स्मार्टफोन 29 मार्च को भारत में लॉन्च होगा।

Moto G13 4G Launched: Motorola ने भारत में नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। बजट कैटिगिरी वाला Moto G13 भारत में 29 मार्च 2023 को एंट्री करेगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर नए मोटो जी13 के लिए प्रॉडक्ट पेज बना दिया गया है। मोटोरोला के इस हैंडसेट को जनवरी 2023 में मोटो जी23 और मोटो ई13 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया गया था। नया मोटोरोला स्मार्टफोन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, हीलियो G85 और 50 मेगापिक्सल रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं नए मोटो फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में…

Moto G13 Specifications, Features

मोटो जी13 में 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 720p पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आती है और इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में डिस्प्ले पर बीच में एक होल पंच कटआउट दिया गया है। मोटोरोला के इस हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। लेनोवो के मालिकाना हक वाली मोटोरोला का कहना है कि डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Panda glass मिलता है। फोन का वज़न 183.5 ग्राम और मोटाई 8.19 मिलीमीटर है।

Moto G13 में मीडियाटेक हीलियो जी13 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है जिस पर कस्टम स्किन मिलती है। मोटो जी13 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 20W USB Type-C चार्जिंग सपोर्ट करती है।

फोन में हेडफोन जैक और डॉल्बी एटमस प्लेबैक सपोर्ट के साथ ड्यूल स्पीकर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.1, NFC और ड्यूल बैंड वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मोटोरोला के इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइणरी और दो मेगापिक्सल के डेप्थ और पोर्ट्रेट सेंसर दिए गए हैं।

इससे पहले एक रिपोर्ट में पता चला था कि मोटो जी13 हैंडसेट को देश में 12000 रुपये से कम दाम में लॉन्च किया जाएगा।

गौर करने वाली बात है कि मोटोरोला मोटो जी13 स्मार्टफोन मार्च में लॉन्च होने वाला G Series का दूसरा हैंडसेट है। हाल ही में मोटोरोला ने Moto G73 5G हैंडसेट को भारत में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ 18,999 रुपये में लॉन्च किया है। मोटो जी73 में 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 930 चिपसेट दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 30W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

पढें टेक्नोलॉजी (Technology News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 24-03-2023 at 17:25 IST
अपडेट