Moto g Play Launched: Motorola ने आखिरकार Moto g Play 2023 स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। मोटो जी प्ले के बारे में पिछले काफी समय से लगातार लीक में जानकारी सामने आ रही थी। मोटोरोला के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन को अमेरिका में उपलब्ध कराया गया है। नए मोटो जी प्ले 2023 में 6.5 इंच एचडी+ स्क्रीन, 3 जीबी रैम और ऐंड्रॉयड 12 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी, IP52 रेटिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है। जानें इस स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Moto g Play (2023) Price
मोटो जी प्ले (2023) स्मार्टफोन को डीप इंडिगो कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है। यह फोन अमेरिका में Best Buy, Amazon.com और मोटोरोला की साइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। हैंडसेट के unlocked वर्जन को यहां से खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री 12 जनवरी से 169.99 डॉलर (करीब 13,980 रुपये) में शुरू होगी। लेटेस्ट मोटो जी प्ले को T-Mobile, Dish, Xfinity Mobile, UScellular, Consumer Cellular, Spectrum Mobile और Optimum Mobile पर भी बाद में उपलब्ध कराया जाएगा।
Moto g play (2023) specifications
मोटो जी प्ले 2023 स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ (1600 x 720 पिक्सल) मैक्सविज़न डिस्प्ले दी गई है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। मोटोरोला का यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर के साथ आता है जो 12nm पर बेस्ड है। फोन में ग्राफिक्स के लिए IMG PowerVR GE8320 GPU जैसे फीचर्स हैं।
मोटोरोला के नए बजट फोन में 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Moto g Play 2023 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MyUX के साथ आता है।
मोटो जी प्ले 2023 में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी दिए गए हैं। डिवाइस में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। मोटोरोला के इस हैंडसेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और नीचे की तरफ लाउडस्पीकर मिलता है। हैंडसेट में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। Moto g Play को पावर देने का काम करती है 5000mAh की बैटरी जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
मोटो जी प्ले 2023 का डाइमेंशन 167.24 x 76.54 x 9.36 मिलीमीटर और वज़न करीब 203 ग्राम है। हैंडसेट वॉटर रिपैलेंट डिजाइन (IP52 रेटिंग) के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए मोटोरोला के नए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।