Motorola ने सितंबर 2022 में कई ग्लोबल मार्केट में Edge 30 Fusion स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब मोटोरोला ने अमेरिका में अपने मोटो एज 30 फ्यूजन हैंडसेट का स्पेशल वेरियंट Viva Magenta लॉन्च किया है। नए Motorola Edge 30 Fusion Viva Magenta कलर वेरियंट में सभी स्पेसिफिकेशन्स ओरिजिनल एज 30 फ्यूजन वाले ही हैं। इस फोन के साथ Moto Buds 600 ANC TWS Earbuds मिलते हैं।
मोटोरोला एज 30 फ्यूजन वीवो मजेंटा कलर वेरियंट की कीमत 799.99 डॉलर (करीब 65,100 रुपये) है। लेकिन अगर आप फोन को मोटो ईयरबड्स के बिना लेते हैं तो इसे 699.99 डॉलर (करीब 57,000 रुपये) में मिल जाएगा।
Motorola Edge 30 Fusion specifications
मोटोरोला एज 30 फ्यूज़न में 6.55 इंच फुलएचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) 10-बिट कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले पर पंच-होल कटआउट दिया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पैनल का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्मार्टफोन में अंडर-डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करता है।
मोटोरोला एज 30 फ्यूज़न में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्लस चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में LPDDR5 और UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है।
Motorola Edge 30 Fusion में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, मैक्रो विज़न के लिए ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलते हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है।
Edge 30 Fusion में ड्यूल-सिम, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, GNSS, NFC और USB टाइप-सी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं जो डॉल्बी एटमस सपोर्ट, IP 52 रेटिंग और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में 4400mAh की बैटरी दी गई है जो 68W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।