Moto X40 launch in December: Motorola अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बाजार में मौजूद सबसे पुराने और पॉप्युलर ब्रैंड में से एक मोटोरोला ने आने वाले Moto X40 स्मार्टफोन में फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर होने की पुष्टि कर दी है।
चीन में लेनोवो के मोबाइल फोन बिजनेस डिपार्टमेंट के जनरल मैनेजर शेन जिन ने खुलासा किया है कि मोटोरोला मोटो एक्स40 स्मार्टफोन में IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने मोटो एक्स40 को दिसंबर में लॉन्च किए जाने की पुष्टि भी की है। IP68 रेटिंग का मतलब है डस्टप्रूफ और वॉटरप्रूफ स्टैंडर्ड के लिए सबसे ऊंची रेटिंग। यानी यह फोन 1 मीटर तक गहरे पानी में 30 मिनट तक रहने पर खराब नहीं होगा। और यूजर्स पानी के अंदर भी तस्वीरें ले सकेंगे।
Moto X40 Specifications
TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, मोटो एक्स40 में 6.67 इंच OLED स्क्रीन दी जाएगी। स्क्रीन का रेजॉलूशन 1080 × 2400 पिक्सल होगा। आने वाले फ्लैगशिप मोटो स्मार्टफोन का वज़न 196 ग्राम और डाइमेंशन 161.3 × 73.9 × 8.5 मिलीमीटर होगा।
हैंडसेट में अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर, 18 जीबी तक रैम दी जाएगी। फोन को 8 जीबी, 12 जीबी व 18 जीबी रैम के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट में 128 जीबी, 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलेगा।
मोटो एक्स40 स्मार्टफोन को 4950mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा लेकिन चार्जिंग क्षमता का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 50 मेगापिक्सल, 50 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल के तीन रियर सेंसर दिए जाएंगे।
इससे पहले एक लिस्टिंग पर डिवाइस को देखा गया था जिसका मॉडल नंबर XT2301-5 है। लिस्टिंग से डिवाइस के साइज़ (161.3 × 73.9 × 8.5 mm) और वज़न (196 ग्राम) का पता चला था। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट होने की भी जानकारी सामने आई थी।