5000 mAh बैटरी वाला Moto G8 Power Lite लॉन्च, जानें खासियतें और कीमत
Moto G8 Power Lite Specifications: मोटो जी8 पावर लाइट हुआ लॉन्च। जानें Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola के इस लेटेस्ट फोन के Moto G8 Power Lite Price के बारे में।

Moto G8 Power Lite Launched: Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटो जी8 पावर लाइट को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले और 5000 mAh की बैटरी भी दी गई है। आइए अब आपको इस लेटेस्ट Motorola Smartphone के फीचर्स और कीमत की जानकारी देते हैं।
Moto G8 Power Lite Specifications
मोटो जी8 पावर लाइट में 6.5 इंच (729×1600 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और पिक्सल डेनसिटी 269 पिक्सल प्रति इंच है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है।
फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 64GB स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, यह 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, जीपीएस, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ए-जीपीएस और ग्लोनॉस है।
फोन की लंबाई-चौड़ाई 164.94×75.76×9.2 मिलीमीटर और वज़न 200 ग्राम है। सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
Moto G8 Power Lite Camera
इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के बैक पैनल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 16MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/ 2.0 है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आता है।
साथ में 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/ 2.4 है, 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/ 2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है। ब्यूटी मोड, एचडीआर, टाइमर, डुअल कैमरा ब्लर इफेक्ट, गूगल लेंस इंटीग्रेशन, पैनोरमा जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
Moto G8 Power Lite Price
मोटो जी8 पावर लाइट का दाम 169 यूरो (लगभग 13,900 रुपये) है। फोन सबसे पहले मैक्सिको में उपलब्ध कराया जाएगा। आने वाले दिनों में इसे भारत भी लाए जाने की उम्मीद है। स्मार्टफोन आर्कटिक ब्लू और रॉयल ब्लू रंग में मिलेगा।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।