Mi 11 pro में मिलेगा 120X Zoom, जल्द लॉन्च हो सकता है Mi 11 का ग्लोबल वेरियंट
Mi 11 Pro में 120x zoom हो सकता है। साथ ही इस फोन के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। Mi 11 का ग्लोबल वेरियंट भी जल्द दस्तक देगा।

Mi 11 pro tipped 120x zoom: Mi 11 Pro के बारे में नई जानकारी सामने आई है। एक टिप्सटर के हवाले से पता चला है कि इसके बैक पैनल पर मौजूद कैमरा सेटअप में 120x zoom होगा। साथ ही शाओमी मी 11 (xiaomi Mi 11 ) का ग्लोबल वेरियंट जल्द लॉन्च हो सकता है। बताते चलें कि बीते महीने कंपनी ने चीन में अपना Mi 11 लॉन्च किया था और अब इस सीरीज को कंपनी ग्लोबल वेरियंट में भी लॉन्च कर सकती है। इसका मॉडल नंबर M2011K2G होगा और इसे कई सर्टिफिकेसन वेबसाइटों पर स्पॉट किया जा चुका है, जिसमें अमेरिका की एफसीसी, आईएमडीए, ईईसी और एनबीटीसी शामिल हैं।
चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर जाने माने टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने जानकारी शेयर की है कंपनी मी के आगामी फोन में 120 X Zoom दिया जाएगा। हालांकि उसने फोन का नाम मेंशन नहीं किया है। लेकिन इस बात अंदाजा लगाया गया है कि यह फोन मी 11 प्रो (Mi 11 Pro) हो सकता है।
इससे पहले भी इस महीने की शुरुआत में एक टिप्सटर ने जानकारी दी थी कि इस फोन में 120X Zoom होगा और यह फोन क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें एक periscope telephoto lens होगा जो 120x zoom का फीचर देगा। बता दें कि मी 11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया था और अब लोगों को उम्मीद है कि मी 11 प्रो में बैक पैनल पर चार कैमरों का सेटअप होगा, जिसमें 200 मेगापिक्सल का लेंस दिया जा सकता है।
Xiaomi ने इस महीने की शुरुआत में Mi 11 Pro स्मार्टफोन को टीज करते हुए बैक पैनल को दिखाया था। अपकमिंग Mi 11 Pro स्मार्टफोन के रियर पैनल की झलक देखने से पता चलता है कि इसका डिजाइन Mi 11 से कुछ अलग है। लेकिन अभी तक कंपनी ने ग्लोबल वेरियंट को लॉन्च करने की कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
MI 11 Pro स्मार्टफोन के दूसरे फीचर की बात करें तो वह Mi 11 स्मार्टफोन की तरह ही हो सकते हैं। इसमें 6.8-इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। साथ ही इस फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 888 चिपसेट हो सकता है।