scorecardresearch

32MP फ्रंट कैमरा और 12GB रैम वाले दो नए पावरफुल स्मार्टफोन से उठा पर्दा, जानें दाम

Meizu 20 Series Launched: Meizu 20 और Meizu 20 Pro स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया गया है।

Meizu | Meizu Smartphones | Meizu 20 Pro
मेज़ू 20 सीरीज में मेज़ू 20 प्रो और मेज़ू 20 स्मार्टफोन लॉन्च

Meizu 20 Series launched: Meizu 20 series को आखिरकार चीन में लॉन्च कर दिया गया है। मेज़ू 20 सीरीज में स्टैंडर्ड और प्रो वेरियंट शामिल है। लेटेस्ट मेज़ू 20 सीरीज को मेज़ू 18 सीरीज के अपग्रेड के तौर पर उपलब्ध कराया गया है। मेज़ू 18 सीरीज को 2021 में पेश किया गया था। नई मेज़ू 20 सीरीज को ऐप्पल आईफोन 14 और सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज की डिजाइन की झलक देखने को मिलती है। रेगुलर और प्रो मॉडल एक-दूसरे से थोड़े अलग हैं। Meizu 20 और Meizu 20 Pro स्मार्टफोन को 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे से साथ लॉन्च किया गया है। जानें इन दोनों फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में…

Meizu 20 series Specifications

मेज़ू 20 सीरीज में E6 AMOLED डिस्प्ले है जिसके चारों तरफ पतले बेज़ल है। स्क्रीन पर बीच में पंच-होल कटआउट दिया गया है। रेगुलर वेरियंट में 6.5 इंच स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। जबकि प्रो मॉडल में 6.81 इंच डिस्प्ले दी गई है जो 2K रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आती है और HDR10 सपोर्ट करती है। इन दोनों फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन मौजूद हैं। Meizu 20 सीरीज के ये दोनों फोन बॉक्सी फॉर्म डिजाइन के साथ आते हैं। फोन में बैक पैनल पर तीन वर्टिकल कैमरे दिए गए हैं जिसके साथ एलईडी फ्लैश मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए मेज़ू 20 प्रो में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर मिलते हैं। मेज़ू 20 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस मौजूद हैं। दोनों फोन में सेल्फी और वीडियो के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है।

मेज़ू 20 सीरीज में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 12GB तक रैम और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हीट कंट्रोल के लिए फोन में वैपॉर कूलिंग चैंबर भी है। मेज़ू 20 को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं प्रो मॉडल में 5000mAh की बैटरी है जो 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन Flyme 10 OS के साथ आता है। मेज़ू 20 सीरीज में ड्यूल 5जी, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ, NFC और स्टीरियो स्पीकर्स जैसे फीचर्स भी हैं।

Meizu 20 series Price

मेज़ू 20 स्मार्टफोन को पायनियर ग्रे, जॉयफुल यलो और लव पाउडर कलर जबकि प्रो मॉडल को डॉन ग्रे, डॉन सिल्वर और सनराइज़ गोल्ड कलर में लिया जा सकता है। 128 जीबी स्टोरेज वाले रेगुलर वेरियंट की कीमत 2,999 RMB (करीब 35,900 रुपये) है। वहीं 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,399 RMB (करीब 40,700 रुपये) और 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 4,799 RMB (करीब 57,400 रुपये) में खरीदा जा सकता है।

प्रो मॉडल के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,999 RMB (करीब 47,900 रुपये), 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,399 RMB (करीब 52,700 रुपये) और 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,799 RMB (करीब 57,400 रुपये) है।

पढें टेक्नोलॉजी (Technology News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 31-03-2023 at 12:59 IST