ऐप्पल ने अपने लेटेस्ट M2 चिपसेट के साथ दो नए कंप्यूटर लॉन्च कर दिए हैं। WWDC 2022 में ऐप्पल ने MacBook Air (2022) और 13-inch MacBook Pro (2022) से पर्दा उठाया। इन नए लैपटॉप में ऐप्पल ने फर्स्ट-जेनरेशन ऐप्पल सिलिकॉन चिप दिया था। इस चिपसेट का ऐलान WWDC 2020 में किया गया था। नए मैकबुक एयर में नई डिजाइन दी गई है। दोनों नए मैकबुक एयर (2022) और मैकबुक प्रो (2022) में 13 इंच एलसीडी डिस्प्ले है। आइये आपको बताते हैं नए मैकबुक एयर (2022) और मैकबुक प्रो (2022) की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Apple MacBook Air (2022), MacBook Pro (2022) price
ऐप्पल मैकबुक एयर (2022) की कीमत 1,199 डॉलर (करीब 93,300 रुपये) से शुरू होती है। वहीं 13 इंच वाले ऐप्पल मैकबुक प्रो (2022) की कीमत 1,299 डॉलर (करीब 1,01,000 रुपये) से शुरू होती है। ऐप्पल का कहना है कि M1 चिप वाले मैकबुक एयर को पहले की तरह ही 999 डॉलर (करीब 77,500 रुपये) में खरीदा जा सकेगा। यह मैकबुक एयर मॉडल मिडनाइट, सिल्वर, स्पेस ग्रे और स्टारलाइट गोल्ड कलर ऑप्शन में ऐप्पल ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा। ग्राहक वेबसाइट से अपनी जरूरत के मुताबिक वेरियंट चुन सकते हैं।
भारत की बात करें तो नए मैकबुक मॉडल्स को अगले महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। एम2 चिपसेट वाले मैकबुक एयर को देश में 1,19,900 रुपये (छात्रों के लिए 1,09,900 रुपये) जबकि 13 इंच वाले मैकबुक प्रो को 1,29,900 रुपये (छात्रों के लिए 1,19,900 रुपये) में उपलब्ध कराया जाएगा।
Apple MacBook Air (2022) specifications
नए ऐप्पल मैकबुक एयर (2022) में एम2 चिपसेट दिया गया है। यह चिपसेट पहली जेनरेशन वाले M1 ऐप्पल सिलिकॉन चिपसेट का बेहतर वर्जन है। कंपनी का कहना है कि नया चिपसेट फर्स्ट जेनरेशन की तुलना में ज्यादा बेहतर है। चिपसेट में Secure Enclave, मीडिया इंजन और न्यूरल इंजन दिए गए हैं। यूजर्स 6K रेजॉलूशन तक की एक एक्सटर्नल डिस्प्ले ऐड कर सकते हैं।
ऐप्पल ने मैकबुक एयर (2022) में 13.6 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दी है। पिछले मॉडल की तुलना में नए मॉडल में ज्यादा पतले बेज़ल मिलते हैं। यानी मैकबुक एयर 2022 में एक नॉच मिलेगी। नए लैपटॉप में 2टीबी की SSD स्टोरेज है जिसे 24GB तक की यूनिफाइड मेमोरी के तौर पर यूज किया जा सकता है। लैपटॉप में 1080पिक्सल कैमरा दिया गया है। लेटेस्ट मैकबुक एयर में दो यूएसबी टाइप-सी/थंडरबोल्ट 4 पोर्ट मौजूद हैं। यह लैपटॉप MagSafe चार्जिंग और 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्झ में वीडियो देखने के साथ यह लैपटॉप 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करेगा। मैकबुक एयर (2022) 67W यूएसबी टाइप-सी पावर अडेप्टर के साथ 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
Apple MacBook Pro (2022) specifications
मैकबुक एयर (2022) की तरह ही नए मैकबुक प्रो (2022) में भी M2 चिपसेट दिया गया है। यूजर्स 2टीबी स्टोरेज में से 24 जीबी को यूनिफाइड मेमोरी के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। मैकबुक प्रो 2022 में 13 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है। पिछल मैकबुक प्रो की तरह ही नए लैपटॉप में भी एक ऐक्टिव कूलिंग सिस्टम दिया गया है और फैन्स हाई क्लॉक स्पीड के साथ बढ़िया परफॉर्मेंस ऑफर करेंगे। मैकबुक प्रो सिंगल चार्ज में 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करेगा।