Lava Blaze 5G vs Infinix Hot 20 5G Comparision: लावा ब्लेज़ 5G और इनफिनिक्स हॉट 20 5G स्मार्टफोन देश में उपलब्ध बजट 5G फोन हैं। अगर आप भी नई 5G टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने के लिए अपने 4G फोन को अपग्रेड करना चाहते हैं लेकिन आपका बजट कम है तो बढ़िया मौका है। लावा ब्लेज़ 5जी और इनफिनिक्स हॉट 20 5जी स्मार्टफोन को 12000 रुपये से कम में 5G सपोर्ट के साथ लिया जा सकता है। जानें लावा और इनफिनिक्स के इन 5G Smartphones में कौन है बेस्ट? करते हैं इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की तुलना…
Lava Blaze 5G vs Infinix Hot 20 5G Display
लावा ब्लेज़ 5जी स्मार्टफोन में 6.52 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। वहीं इनफिनिक्स हॉट 20 5जी में 6.58 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। दोनों स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है।
Blaze 5G vs Infinix Hot 20 5G Processor, Ram, Storage
लावा ब्लेज़ 5जी में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-G57 MC2 GPU दिया गया है। लावा के फोन में 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
Infinix Hot 20 5G स्मा4टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ाया जाना संभव है।
Lava Blaze 5G vs Infinix Hot 20 5G Camera
लावा ब्लेज़ 5जी में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया गया है। इनफिनिक्स हॉट 20 5जी में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और AI लेंस दिया गया है।
इन दोनों बजट स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।
Lava Blaze 5G vs Infinix Hot 20 5G Battery
लावा और इनफिनिक्स दोनों के फोन में एक समान क्षमता वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। Infinix Hot 20 5G स्मार्टफोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जबकि लावा ब्लेज़ 5जी में 10W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Lava Blaze 5G vs Infinix Hot 20 5G Design
लावा ब्लेज़ 5G स्मार्टफोन में फ्लैट रियर पैनल दिया गया है। हैंडसेट में बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का वज़न करीब 207 ग्राम और डाइमेंशन 165 x 76 x 9 मिलीमीटर है।
वहीं इनफिनिक्स हॉट 20 5जी स्मार्टफोन फ्लैट डिजाइन के साथ आता है लेकिन बैक पैनल थोड़ा कर्व्ड है। रियर पर ड्यूल फिनिश मिलती है। लावा के फोन की तुलना में इनफिनिक्स के इस फोन का लुक थोड़ा बेहतर है। रियर पैनल पर इनफिनिक्स ने बड़ा कैमरा मॉड्यूल दिया है। हॉट 20 5जी का वज़न करीब 204 ग्राम और डाइमेंशन 166.3 x 76.5 x 8.9 मिलीमीटर है।
Lava Blaze 5G vs Infinix Hot 20 5G Price
लावा ब्लेज़ 5जी के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि इनफिनिक्स हॉट 20 5जी के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 11,999 रुपये है।