Kodak Andorid TV लॉन्च: 20 हजार रुपये से कम में आया 42 इंच का Smart TV, जानें क्या हैं खूबियां
कोडेक ने भारत में अपने दो नए एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं, जिनका साइज 42 और 50 इंच है। फ्लिपकार्ट पर से 42 इंच का टीवी 20 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा।

Kodak Android Smart TV launched: कोडेक (Kodak) ने भारत में अपना नया एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। यह टीवी Kodak 7XPRO Android Series के तहत पेश किए गए हैं, जिनके नाम FHDX7XPRO TV 42 और Kodak UHDX7XPRO 50 है। इस सीरीज में 42 इंच के टीवी को 20 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा।
कंपनी ने यह लॉन्चिंग ऐसे समय की है, जब देश में दो बड़ी ईकॉमर्स कंपनी Flipkart और Amazon सेल शुरू करने जा रही हैं। इन दोनों टीवी की बिक्री 19 जनवरी से शुरू की जाएगी।
Kodak Android Smart TV price
Kodak FHDX7XPRO TV 42 में 42 इंच की स्क्रीन है और इसकी कीमत 19,999 रुपये है। Kodak UHDX7XPRO 50 एक 50 इंच स्क्रीन वाला टीवी है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि सेल के दौरान इन पर क्या ऑफर्स अलाउंस या फिर बेस्ट डील्स दी जाएंगी।
Kodak Android Smart TV feature
Kodak के 42 इंच के स्मार्ट टीवी की बात करें तो इसमें 32 वॉट साउंड सिस्टम दिया गया है। साथ ही कंपनी ने इसमें YouTube, Amazon Prime Video, Disney+Hotstar, Sony Liv, MX player, Zee5 समेत ढेरों ऐप पहले से इंस्टॉल करके दिए हैं। वहीं Kodak का 50 इंच टीवी भी ऐसी ही खूबियों से लैस है। इसमें कंपनी ने बेहतर साउंड क्वालिटी दी है और उसका दावा है कि इस स्मार्ट टीवी में यूजर्स का थिएटर का आनंद मिलेगा। Kodak के ये दोनों टीवी फुल एचडी और अल्ट्रा एचडी पिक्चर क्वॉलिटी से लैस हैं। कोडक ने इन Android TV को Cortex A53 Quad Core Processor और Mali450 GPU के साथ लॉन्च किया है।
Flipkart Kodak Android Smart TV offers
फ्लिपकार्ट सेल में कोडक अपने टीवी मॉडल पर 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक की छूट दे रही है, जिसके बाद कोडक के कई टीवी की कीमतें और कम हो गई है। आपको बताते चलें कि फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल की शुरुआत 20 जनवरी से हो रही है लेकिन फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स इसका फायदा 19 से ही उठा सकेंगे। इस सेल में सिर्फ कोडेक के ही टीवी सस्ते में नहीं मिलेंगे बल्कि और भी कई कंपनियों की टीवी पर दमदार ऑफर्स मिलेंगे, जिन्हें आप अपनी पसंद बना सकेंगे।