Gionee S9, Honor 8, LG V20… जानिए 2017 के इन 5 स्मार्टफोन्स के फीचर्स ताकी आप चुन सकें बेहतर
नया फोन खरीदना चाहते हैं तो आप इन 5 स्मार्टफोन्स में से चुन सकते है।

अगर आप नया फोन खरीदना चाहते हैं और कई फोन्स के बीच में कन्फ्यूज हो रहे हैं तो परेशान न हो। आप इन 5 फोन्स में से अपने लिए बेहतर ऑप्शन चुन सकते है।
Gionee S9- जियोनी का एस9 आपको कई सारे फीचर्स मुहैया कराता है। इसमें ड्यूल कैमरा है जो 13 MP + 5MP का है। वहीं सेकेंड्री कैमरा की बात करें तो यह 13MP का है और इसमें एलईडी फ्लैश, फेस डिटेक्शन और ऑटोफोकस भी मौजूद हैं। वहीं इसका डिसप्ले 5.5 इंच, 1080 x 1920 पिक्सल्स का है। वहीं फोन की मैमोरी- 64 GB स्टोरेज और 4 GB RAM

Coolpad Cool 1 Dual- इस फोन में ड्यूल 13 MP कैमरा है, फेस डिटेक्शन और ऑटोफोकस के साथ। वहीं सेकेंड्री कैमरा 8 MP का है और इसका डिसप्ले 5.5 इंच का है। वहीं मेमोरी की बात करें तो 32 जीबी की स्टोरेज के साथ फोन 3/4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज के साथ ये फोन 4 GB RAM के साथ मिल सकता है।

Huawei P9- इस फोन में 12MP,f/2.2, 27 mm का ड्यूल कैमरा है। वहीं ड्यूल एलईडी फ्लैश भी है और सकेंड्री कैमरा 8 MP, f/2.4 का है। इसके अलावा डिसप्ले 5.2 इंच का है और 32 GB स्टोरेज, 3 GB RAM के साथ और 64 GB स्टोरेज, 4 GB RAM के साथ उपलब्ध है।

Huawei Honor 8- इस फोन में भी कई खास फीचर्स है। Honor 8 में भी ड्यूल कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें लेजर ऑटोफोकस है, ड्यूल-एलडी फ्लैश है और सेकेंड्री कैमरा 8 MP का है। वहीं डिसप्ले स्क्रीन 5.2 इंच की है और मेमोरी की बात करें तो स्टोरेज 32 और 64 GB में उपलब्ध है और RAM 4 GB की है।

LG V20- बढ़िया और टिकाऊ क्वालिटी के फोन्स की बात करें तो एलजी का V20 भी अच्छा विकल्प है। इसमें 16 MP + 8 MP का ड्यूल कैमरा है वो भी लेसर ऑटोफोकस के साथ आता है। साथ ही इसमें OIS, एलईडी फ्लैश और सेकेंड्री 5 MP कैमरा है। डिसप्ले की बात करें तो इसमें 5.7 इंच की स्क्रीन है और स्टोरेज 32 और 64 GB में उपलब्ध है जो 4 GB RAM के साथ आती है।
