JIOTV पर फ्री में LIVE क्रिकेट मैच, फिल्म और दूसरे चैनल देखने का ये है तरीका
JIO TV Web Version Online: JIOTV की सबसे खास बात कि इसमें कैच-अप फीचर दिया गया है। इससे यूजर पिछले सात दिनों के कंटेंट को देख सकेंगे।

JIO ने अपने यूजर्स को न्यू ईयर से पहले ही तोहफा दे दिया है। दरअसल रिलायंस जियो ने अपनी JIOTV की सर्विस का अब वेब वर्जन भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने चुपके से ही इसे लाइव कर दिया है। इस सर्विस के आने के बाद से अब जियो यूजर अपने लेपटॉप, डेस्कटॉप आदि पर आसानी से लाइव टीवी देख सकेंगे। JIOTV का एंड्रॉयड और आईओएस वर्जन जियो यूजर्स के लिए पहले से ही मौजूद है। जियो ने जियोसिनेमा का भी वेब वर्जन लॉन्च कर दिया है।
जियो टीवी पर सभी टीवी चैनल्स की कैटेगरी दी गई हैं। इसमें एंटरटेनमेंट, मूवी, न्यूज और स्पोर्ट्स शामिल हैं। इसके साथ ही रेगुलर स्टैंडर्ड डेफिनेशन (एसडी) समकक्ष की तुलना में एचडी चैनल को फिल्टर करने का ऑप्शन भी है। JIOTV की सबसे खास बात कि इसमें कैच-अप फीचर दिया गया है। इससे यूजर पिछले सात दिनों के कंटेंट को देख सकेंगे। जियो टीवी के वेब वर्जन में अपनी पसंदीदा क्षेत्रीय भाषा वाले चैनल चुनने का ऑप्शन है।
ऐसे करें इस्तेमाल
अपने लेपटॉप या डेस्कटॉप पर जियोटीवी या जियोसिनेमाा के लिए आपको इनकी वेबसाइट jiotv.com या jiocinema.com पर जाना होगा। यहां जाने के बाद आप अपने जियो के मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं। जब यहां आप अपना जियो मोबाइल नंबर डालेंगे तो एक OTP आएगा। यह ओटीपी जब आप वेबसाइट पर डाल देंगे, तो आप लाइव टीवी देख पाएंगे। वेब वर्जन को एक्सेस करने के लिए आपके पास जियो मोबाइल नेटवर्क का होना जरूरी नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि यूजर वाई-फाई या दूसरे मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट होने पर भी अपने पसंदीदा चैनल को देख सकें।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।