Jio Phone Booking: यहां करें रिलायंस जियो के 4जी फोन की ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग
Jio Phone Booking: इस फोन में हर महीने 153 रुपये का रिचार्ज कराने पर वो सभी सुविधाएं मिलेंगी जो अभी 309 रुपये के रिचार्ज में मिलती हैं।
रिलायंस जियो ने अपना 4जी फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। जियो की वेबसाइट www.jio.com पर इसकी प्री बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। आज हम आपको बताएंगे की आप इस फोन की प्री बुकिंग कहां कर सकते हैं। अगर आप जियो के इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो इसकी प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी। 24 अगस्त से आप इस फोन की प्री बुकिंग जियो ऐप से कर सकते हैं। इसके अलावा आप ऑफलाइन भी जियो रिटेलर के पास इसकी प्री बुकिंग कर सकते हैं। इस फोन को कंपनी सितंबर में अपने ग्राहकों को देना शुरू कर देगी। कंपनी ने इस फोन को फ्री में देने के वादा किया है।
इसके लिए कंपनी ने एक शर्त रखी है। इस फोन को लेने के लिए ग्राहक को 1,500 रुपये की सिक्योरिटी मनी देनी होगी। कंपनी ने यह वादा किया है कि वह 3 साल बाद ग्राहक के 1,500 रुपये वापस कर देगी। आपको बता दें कि जियो के फोन के बारे में अभी तक सामने आए कुछ फीचर्स के मुताबिक जियो के 4जी फीचर फोन में व्हॉट्सऐप और फेसबुक नहीं चलेंगे। इसके अलावा यह फोन सिंगल सिम होगा। इस फोन में हर महीने 153 रुपये का रिचार्ज कराने पर वो सभी सुविधाएं मिलेंगी जो अभी 309 रुपये के रिचार्ज में मिलती हैं।
फीचर्स: जियो के फीचर फोन में 2.4 इंच की क्यूवीजीए डिस्प्ले दी गई है। इसमें न्यूमेरिक कीपैड के साथ 4 नेविगेशन बटन दिया गया है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा। फोन में रियर कैमरा, टॉर्च लाइट और एफएम रेडियो भी मिलेगा। इसमें ब्लुटूथ दिया गया है। यह फोन 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा। यह फोन वॉयस कमांड भी सपोर्ट करेगा।
इस फोन में रिलायंस जियो के जियो म्यूजिक, जियो सिनेमा और जियो टीवी जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल आएंगे। ऐसी खबरें भी सामने आई हैं कि जियो के इस 4जी फीचर फोन के दो मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। जियो के फीचर फोन का एक मॉडल क्वालकॉम के मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आएगा और दूसरा मॉडल स्प्रेडट्रम के प्रोसेसर के साथ आएगा।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App