रेलवे ने कैंसिल कीं 250 ट्रेनें, यहां देखिए पूरी List
अगर इनमें भी आपकी ट्रेन नहीं मिलती है, तब आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप पर जाकर चेक कर लें।

भारतीय रेल ने आज (13 नवंबर, 2019) 258 ट्रेनें कैंसल कर रखी हैं, जबकि 123 रेलगाड़ियां आंशिक तौर पर रद्द हैं। कैंसल गाड़ियों में 05105 गोरखपुर-बस्ती, 06571 बांसवाड़ी-होसुर, 08014 मिदनापुर-खड़गपुर, 08761 रायगढ़-रायपुर जंक्शन और 17307 मैसूर-बगलकोट को जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं। वहीं, आंशिक रूप से रद्द ट्रेनों में 11029 कोयना एक्सप्रेस, 12017 नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस, 13010 दून एक्सप्रेस, 13124 सीतामढ़ी-सियालदाह और 14712 श्रीगंगानगर से हरिद्वार तक जाने वाली ट्रेनें हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App