iQOO Z6 5G Price Slashed in india: आईक्यू ने भारत में मंगलवार (21 मार्च 2023) को अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z7 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। कंपनी का नया Z Series Phone पिछले आईक्यू ज़ेड6 5जी का अपग्रेड वेरियंट है। iQOO Z6 5G को पिछले साल भारत में पेश किया गया था। अब नए आईक्यू ज़ेड7 5जी के लॉन्च के बाद ज़ेड6 5जी के दाम में कंपनी ने कटौती कर दी है। आईक्यू ज़ेड6 5जी में तेज प्रोसेसर, ब्राइट डिस्प्ले और 8 जीबी तक रैम जैसे फीचर्स मिलते हैं। हैंडसेट के दाम में 1000 रुपये की कटौती की गई है। जानें iQOO के पुराने फोन ज़ेड6 5जी की नई कीमत व फीचर्स के बारे में…
iQOO Z6 5G New Price in India
आईक्यू ज़ेड6 5G के बेस वेरियंट को भारत में 15,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। फोन के बेस वेरियंट में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई ह। डिवाइस के दाम में अब 1000 रुपये की कटौती की गई है। 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट वाले iQOO Z6 5G को 14,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को अब 16,999 रुपये की जगह 15,999 रुपये में लेने का मौका है। हैंडसेट के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 17,999 रुपये की जगह 16,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। HDFC Bank और ICICI Bank कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए हैंडसेट को 1000 रुपये के डिस्काउंट पर लिया जा सकता है।
बता दें कि लेटेस्ट iQOO Z7 5G स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरज वेरियंट को 18,999 रुपये में जबकि 8 जीबी रैम वेरियंट को 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
iQOO Z6 5G Specifications
आईक्यू ज़ेड6 5जी स्मार्टफोन में 6.58 इंच फुलएचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रेजॉलूशन 1080 x 2408 पिक्सल है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर फ्रंट कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। हैंडसेट में रियर पर सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। आईक्यू ज़ेड6 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 के साथ आता है।
आईक्यू के इस फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर मिलता है। इसके अलावा हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आईक्यू के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। नए आईक्यू स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, जीपीएस और वाई-फाई जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।