iQOO ने चीन में अपनी iQOO 11 Series से आखिरकार पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने iQOO 11 5G और iQOO 11 Pro 5G को अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया है। इसके अलावा आईक्यू ने Neo Series में भी iQOO Neo 7 SE स्मार्टफोन को चीन में पेश किया है। नया आईक्यू नियो 7 एसई कंपनी के पिछले हैंडसेट नियो 7 का अपग्रेड वेरियंट है। नियो 7एसई दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसे मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर (Mediatek Dimensity 8200) के साथ उपलब्ध कराया गया है। भारत में इस फोन को iQOO Neo 7 5G नाम से लॉन्च किया जा सकता है। जानें आईक्यू के नए स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
iQOO Neo 7 SE Price
आईक्यू नियो 7 एसई को 5 स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2099 चीनी युआन (करीब 24,800 रुपये) है। 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज व 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम क्रमशः 2299 चीनी युआन (करीब 27,100 रुपये), 2499 चीनी युआन (करीब 29,500 रुपये) और 2,799 चीनी युआन (करीब 33,000 रुपये) है। फोन को 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट ऑप्शन में 2899 चीनी युआन (करीब 34,200 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। नियो 7 एसई इलेक्ट्रॉनिक ब्लू, स्टार ब्लैक और गैलेक्सी कलर वेरियंट में आता है।
iQOO Neo 7 SE Specifications
आईक्यू नियो 7 एसई स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रेजॉलूशन 2400×1080 पिक्सल है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। आईक्यू के इस फोन में फ्लैट डिस्प्ले और बीच में होल-पंच कटआउट मिलता है। स्क्रीन पर पतले बेज़ल के साथ नियो 7 एसई में 93.11 स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है।
आईक्यू के इस लेटेस्ट हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर दिया गया है जो 3.1 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। यह प्रोसेसर 4nm प्रोसेस पर बेस्ड है। हैंडसेट में 8 जीबी, 12 जीबी व 16 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। वहीं स्टोरेज के लिए कंपनी ने 128 जीबी, 256 जीबीऔर 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है।
iQOO Neo 7 SE को पवार देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में रियर पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
आईक्यू नियो 7 एसई स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI फेस अनलॉक मिलते हैं। हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, NFC, GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Origin OS 3 के साथ आता है। भारत में आईक्यू के इस फोन को Funtouch OS 13 के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।