iQoo Neo 6 स्मार्टफोन ने मंगलवार को भारतीय मार्केट में दस्तक दे दी। vivo के मालिकाना हक वाली iQoo ने 5G कनेक्टिविटी वाले इस नए स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 80W फास्ट चार्जिंग और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर जैसी खूबियां दी गई हैं। आइये आपको बताते हैं iQoo Neo 6 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से जुड़ी सारी जानकारी।
iQoo Neo 6 Price
iQoo Neo 6 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 29,999 रुपये जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 33,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
अभी लॉन्च ऑफर के साथ फोन को ऐमजॉन इंडिया से ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और ऐमजॉन कूपन के साथ लेने पर फ्लैट 4000 रुपये की छूट मिल जाएगी। यानी 8 जीबी रैम वेरियंट को 25,999 रुपये जबकि 12 जीबी रैम वेरियंट को 29,999 रुपये में लिया जा सकता है कंपनी फोन पर 2 साल की अतिरिक्त वारंटी भी ऑफर कर रही है। इसके अलावा फोन पर 10,550 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
आईक्यू नियो 6 स्मार्टफोन को कंपनी ने डार्क नोवा और साइबर रेज कलर में उपलब्ध कराया है। फोन की बिक्री ऐमजॉन और iQoo के ऑनलाइन स्टोर पर 31 मई से शुरू हो गई है। इसके अलावा फोन पर 9 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई व 3000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी है।
iQoo Neo 6 Specifications
आईक्यू नियो 6 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। आईक्यू के इस स्मार्टफोन में 4700mAh बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
iQoo Neo 6 स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ E4 AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। आईक्यू का यह फोन 8 जीबी व 12 जीबी रैम के साथ आता है। इस फोन में 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
बात करें कैमरे की तो iQoo Neo 6 में 64 मेगापिक्सल Samsung GW1 सेंसर दिया गया है जो OIS सपोर्ट करता है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो सेंसर भी दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए आईक्यू नियो 6 स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, गायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और मैग्नेटोमीटर मिलते हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 163×76.16×8.54 मिलीमीटर और वजन 190 ग्राम है।