iQoo 3 Launch in India Today: हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo का सब-ब्रांड आइको आज भारत में अपने लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन आइको 3 को लॉन्च करेगी। आगामी स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप और होल-पंच डिस्प्ले से लैस होगा। पहले ऐसा लग रहा था कि iQoo 3 भारत का पहला 5जी स्मार्टफोन होगा लेकिन 24 फरवरी 2020 को Oppo के सब-ब्रांड रियलमी (Realme) ने अपने पहले 5जी स्मार्टफोन Realme X50 Pro 5G को लॉन्च किया।

iQoo 3 Launch Today: ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

आइको 3 का लॉन्च इवेंट आज दोपहर 12 बजे शुरू होगा, इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग आइको इंडिया के यूट्यूब (Youtube) चैनल पर होगी। कंपनी लॉन्च से पहले ही आगामी स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख फीचर्स से पर्दा उठा चुकी है।

iQoo 3 price in India (उम्मीद)

हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में ऐसा कहा गया था कि भारत में आइको 3 के 5जी मॉडल की कीमत 40,000 रुपये तो वहीं 4जी वेरिएंट की कीमत 35,000 रुपये हो सकती है। फ्लिपकार्ट पर भी आइको के इस फोन के लिए अलग से पेज़ बनाया गया है जो इस बात का संकेत देता है कि लॉन्च के बाद यह फोन Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

iQoo 3 Specifications

कंपनी पहले ही इस बात को कंफर्म कर चुकी है कि फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा, इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा। आइको इंडिया के ट्विटर अकाउंट से कुछ समय पहले यह भी जानकारी मिली थी कि फोन में जान फूंकने के लिए 4440 एमएएच की बैटरी होगी जो 55 वॉट सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इसके अलावा स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए आइको 3 में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 650 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है।

टीना पर फोन को लिस्ट किया गया था, टीना लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 6.44 इंच फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले (1080 x 2400 पिक्सल) है, रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ हो सकता है। फोन के तीन रैम वेरिएंट, 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी के अलावा दो स्टोरेज वेरिएंट 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट हो सकता है।

Realme X50 Pro 5G: दो सेल्फी कैमरों के साथ भारत का पहला 5जी फोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Realme X50 Pro 5G vs Realme X2 Pro: जानें, कौन सा फ्लैगशिप स्मार्टफोन है ज्यादा दमदार