iQOO 3 Flipkart Sale: Vivo के सब-ब्रांड आइको के 5G स्मार्टफोन आइको 3 की आज पहली सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। अगर आप भी आइको 3 स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आइए आपको इस फोन की कुछ अहम खासियतों के बारे में बताते हैं। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में Realme X50 Pro 5G की तरह क्वालकॉम स्नपड्रैगन 865 प्रोसेसर है। फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। आइको 3 की भारत में कीमत, फ्लिपकार्ट ऑफर्स और फीचर्स की जानकारी देते हैं।

iQOO 3 Price in India

आइको 3 4जी के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की भारत में कीमत 36,999 रुपये है। 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम 39,999 रुपये है। वहीं, आइको 3 5जी मॉडल की कीमत 44,999 रुपये तय की गई है।

फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर शुरू होगी। ग्राहकों के लिए फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, Volcano Orange, Quantum Silver और Tornado Black।

Flipkart Offers

एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा ICICI क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध होगी।


iQOO 3 Flipkart Sale: आइको 3 के बारे में जानें (फोटो- फ्लिपकार्ट डॉट कॉम)

iQOO 3 Specifications

आइको 3 में 6.44 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, ब्राइटनेस 800 निट्स और रिस्पांस रेट 180 हर्ट्ज़ है। फोन में एलपीडीडीआर5 रैम के साथ यूएफएस 3.1 स्टोरेज है। कंपनी का दावा है कि यूएफएस 3.1 के साथ 1.2Gbps तक की ट्रांसफर स्पीड मिलेगी।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 650 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो आइको ब्रांड के यह लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित आइको यूआई (IQOO UI) पर चलता है।

बैटरी क्षमता की बात करें तो 4,400 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करेगी। यह फोन 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा गया है, फोन 15 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

आइको 3 में नए मॉन्स्टर टच बटन के अलावा अल्ट्रा गेम मोड भी शामिल है। फोन नए मॉन्स्टर मोड के साथ आता है जो स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए फोन की परफॉर्मेंस को एन्हांस करता है। यूजर इंटरफेस में यूजर को ऐप ड्रावर सपोर्ट मिलेगा, इसके अलावा यूजर होम-स्क्रीन नेविगेशन और ऐप ड्रावर नेविगेशन ऑप्शन में से किसी का भी चुनाव कर सकेंगे।

iQOO 3 Camera

आइको 3 के बैक पैनल में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 20X ज़ूम के साथ 13MP टेलीफोटो कैमरा सेंसर, 13MP वाइड-एंगल लेंस और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है।बेहतर लो-लाइट एक्सपीरियंस के लिए फोन में सुपर नाइट मोड भी दिया गया है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.45 है, इसके अलावा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी है।

48MP कैमरे वाला Oppo A9 2020 हुआ 1000 रुपये सस्ता, Flipkart और Amazon पर नई कीमत के साथ उपलब्ध

Vodafone और Idea के ये तीन प्रीपेड प्लान्स हुए फायदेमंद, मिल रहा है दोगुना डेटा