iQOO 11 5G Sale Today in India: iQOO 11 5G स्मार्टफोन को आज यानी 12 जनवरी 2022 से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। आईक्यू 11 को पिछले हफ्ते ही भारत में लॉन्च किया गया था। लेटेस्ट iQOO फ्लैगशिप फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। आईक्यी के इस फोन में 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग भी मिलती है। जानें नए आईक्यू स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, सेल ऑफर के बारे में सबकुछ…
iQOO 11 5G Price in India
iQOO 11 5G स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के एल्फा कलर वेरियंट को 59,999 रुपये में लिया जा सकता है। जबकि 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के लीजेंड वेरियंट को 64,999 रुपये में लेने का मौका है। फोन की बिक्री 13 जनवरी 2022 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। हैंडसेट iQOO स्टोर और ऐमजॉन इंडिया पर मिलेगा।
HDFC और ICICI कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए iQOO 11 लेने पर 5000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा 3000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। iQOO के ही स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
iQOO 11 5G Specifications
लेटेस्ट iQOO फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.78 इंच E6 AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो क्वाड एचडी+ (3200 x 1440 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ और HDR10+ सपोर्ट करती है। डिस्प्ले पैनल में पंच-होल नॉच दी गई है और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है।
iQOO 11 5G को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट करती है। हैंडसेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है। फोन में स्टीरियो स्पीकर सेटअप और Hifi ऑडियो भी मौजूद हैं। फोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप है। फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल सैमसंग GN5 सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 13 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
आईक्यू 11 स्मार्टफोन एल्फा और लीजेंड वेरियंट में आता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 740GPU मिलता है। फोन में 16GB तक रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड FunTouchOS 13 के साथ आता है। आईक्यू के फोन का वज़न 205 ग्राम और डाइमेंशन 164.86 × 77.07 × 8.72 मिलीमीटर है। फ्लैगशिप फोन में ड्यूल-सिम, 5G, वाई-फाई 6 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS और ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।