iPhone Xs, Xs Max and iPhone XR: डुअल सिम वाले आईफोन से लेकर ईसीजी करने वाली स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें भारत में कब से और कितने रुपये में मिलेंगे
iPhone Xs, iPhone Xs Max, iPhone XR Price in India, Specifications and Features: तीनों ही स्मार्टफोन ऐपल के लेटेस्ट ए12 बायोनिक चिप पर चलते हैं यानी ये पिछले किसी भी आईफोन के मुकाबले ज्यादा तेज हैं। इसके अलावा, इन सभी स्मार्टफोन में कंपनी का लेटेस्ट ओएस आईओएस 12 मिलेगा।

iPhone Xs, iPhone Xs Max, iPhone XR Price in India, Specifications: ऐपल के नए प्रोडक्ट्स दुनिया के सामने आ चुके हैं। अमेरिकी शहर क्यूपर्टिनो स्थित कंपनी के नए मुख्यालय में आयोजित सालाना कार्यक्रम में बुधवार को ऐपल ने तीन नए आईफोन और लेटेस्ट ऐपल स्मार्टवॉच पेश किया। आम यूजर्स की सबसे ज्यादा दिलचस्पी आईफोन में होती है। उनके लिए अच्छी खबर यह है कि कंपनी ने पिछले साल पेश X सीरीज को अपग्रेड करते हुए iPhone XS और iPhone XS Max उतारा है। इसके अलावा, एक अपेक्षाकृत सस्ता मॉडल iPhone XR भी लॉन्च किया गया।
तीनों ही स्मार्टफोन ऐपल के लेटेस्ट ए12 बायोनिक चिप पर चलते हैं यानी ये पिछले किसी भी आईफोन के मुकाबले ज्यादा तेज हैं। इसके अलावा, इन सभी स्मार्टफोन में कंपनी का लेटेस्ट ओएस आईओएस 12 मिलेगा।
iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR Price: अबकी आईफोन का सबसे महंगा मॉडल iPhone XS Max है, जिसकी कीमत 1,09,000 रुपये से शुरू होती है। iPhone XS की कीमत 99,900 रुपये है जबकि iPhone XR के दाम 76,900 रुपये से शुरू होते हैं।
कब से मिलेंगे: iPhone XS और iPhone XS Max भारत में 28 सितंबर से उपलब्ध होंगे। वहीं, iPhone XR की सेल 26 अक्टूबर से होगी जबकि प्री-ऑडर्स 19 अक्टूबर से शुरू होंगे।
iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR Features: आईफोन XS और XS Max दोनों में ही 12MP+12MP डुअल रियर कैमरा सेटअप है। iPhone XS का स्क्रीन साइज 5.8 इंच है, जबकि iPhone XS Max की स्क्रीन साइज 6.5 इंच है। शानदार तस्वीरों के लिए इन दोनों स्मार्टफोन में स्मार्ट एचडीआर फीचर दिया गया है। फोटो ऐप में एक और शानदार फीचर है। अब तस्वीरों को खींचने के बाद डेप्थ ऑफ फील्ड को घटाया-बढ़ाया जा सकेगा। जहां तक iPhone XR की बात है, इसमें सिंगल 12MP कैमरा है। 6.1 इंच स्क्रीन साइज वाले इस फोन में लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है, जबकि बाकी दोनों आईफोन में ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। iPhone XS और iPhone XS Max गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में उपलब्ध होगा। दोनों स्मार्टफोन की बॉडी सर्जिकल ग्रेड स्टेनलेस स्टील से बनी है। वहीं, iPhone XR में एल्मुनियम फ्रेम का इस्तेमाल है। यह वाइट, ब्लैक, ब्लू, रेड, कोरल और यलो कलर में मिलेगा।
डुअल सिम की मुराद हुई पूरी: भारत समेत दुनिया के कई देशों के स्मार्टफोन यूजर्स चाहते थे कि ऐपल डुअल सिम वाला फोन पेश करे। कंपनी ने उनकी यह मुराद पूरी कर दी है। पहली बार ऐपल ने डुअल सिम फंक्शन वाले स्मार्टफोन उतारे हैं। iPhone XS और iPhone XS Max में यह फीचर इन-बिल्ट होगा। हालांकि, यहां एक पेच है। ये iPhones पहले की तरह ही सिंगल फिजिकल सिम स्लॉट के साथ ही आएंगे। हालांकि, दूसरे सेल्युलर ऑपरेटर के इस्तेमाल के लिए ई-सिम की सुविधा होगी। यानी आपको जिस नेटवर्क का दूसरे नंबर के तौर पर इस्तेमाल करना है, उसकी ई-सिम सर्विस होनी चाहिए। भारत में जियो और एयरटेल इस तकनीक को सपोर्ट करते हैं। सिर्फ चीन ही ऐसा देश है, जहां ये स्मार्टफोन दो फिजिकल सिम स्लॉट के विकल्प के साथ मिलेगा।
ईसीजी करने वाली स्मार्टवॉच: ऐपल ने अपना सबसे आधुनिकतम स्मार्टवॉच ऐपल वॉच सीरीज 4 भी पेश किया। कंपनी का कहना है कि पिछली के मुकाबले इसमें 30 पर्सेंट बड़ा डिस्प्ले है। इसमें बीजल्स को बेहद कम कर दिया गया है, इसलिए डिस्प्ले वाला एरिया बढ़ गया है। इस घड़ी की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह पहनने वाले की ईसीजी (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम) रिपोर्ट तैयार कर लेती है। दिल के मरीजों के लिए यह किसी नेमत से कम नहीं। इसके अलावा, दिल की धड़कनों के अस्थिर होने पर भी इस घड़ी को तुरंत पता चल जाएगा। कंपनी ने इस वॉच में एक ऐसा ट्रैकर भी जोड़ा है, जो पहनने वाले के कहीं से फिसलकर गिरने की स्थिति में उसे अलर्ट कर देगी।
Apple Watch Series 4 price: इसके जीपीएस-नॉन सेल्युलर वाले मॉडल की कीमत $399 (करीब 28,700 रुपये) रखी गई है। वहीं, सेल्युलर फीचर वाले स्मार्टवॉच की कीमत $499 (करीब 35,900 रुपये) है। ये स्मार्टवॉच 14 सितंबर से प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे। जीपीएस मॉडल की सेल दुनिया के 26 देशों में जबकि GPS+Cellular वाली घड़ी दुनिया के 16 देशों में 21 सितंबर से बिकनी शुरू होगी। जहां तक भारत में उपलब्धता का सवाल है, फिलहाल कंपनी की तरफ से कुछ स्पष्ट नहीं बताया गया है।
मायूस भी हुए फैंस: ऐपल फैंस आईफोन और स्मार्टवॉच के अलावा कुछ दूसरे गैजेट्स के लॉन्च होने की भी उम्मीद कर रहे थे। यूजर्स को उम्मीद थी कि कंपनी आईपैड प्रो, एयरपावर (वायरलैस चार्जिंग पैड), मैकबुक आदि को लेकर भी कुछ घोषणाएं करेगी, लेकिन इनकी कोई चर्चा नहीं हुई।