iPhone 15, iPhone 15 Plus Camera: Apple ने सितंबर 2022 में लेटेस्ट iPhone 14 Series से पर्दा उठाया था। अब ऐप्पल आईफोन 15 सीरीज को लेकर खबरें आनी शुरू हो गई हैं। खबर है कि ऐप्पल, 2023 में लॉन्च होने वाले iPhone 15 और iPhone 15 Plus स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा देने की योजना बना रही है। बता दें कि फिलहाल iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में ही यह बड़ा सेंसर दिया गया है। जबकि रेगुलर iPhone 14 और iPhone 14 Plus में ड्यूल 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है।
इसके अलावा रिपोर्ट्स में पता चला है कि आईफोन 15 सीरीज के नॉन-प्रो मॉडल में लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट की जगह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जाएगा। इनमें कंपनी का ए16 बायोनिक चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है जो मौजूदा iPhone 14 Pro और iPhone 14 pro Max में मिलता है।
iPhone 15, iPhone 15 Plus Details
9to5Mac की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Haitong Intl Tech Research के Jeff Pu ने एक रिसर्च नोट में आईफोन 15 मॉडल्स के कैमरा सेटअप और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी दी है। ऐनालिस्ट का कहना है कि नई लाइनअप के दोनों प्रो मॉडल में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी वाइड लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस की तुलना में यह बड़ा अपग्रेड है। इनमें 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ रियर पर 12 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल कैमरा भी मिलता है।
वहीं आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में सेकेंड-जेनरेशन सेंसर-शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। हालांकि, ऐप्पल बेस आईफोन 15 वेरियंट में ऑप्टिकल ज़ूम के लिए टेलिफोटो लेंस मिलने की उम्मीद नहीं है।
Jeff Pu ने अपने नोट में आगे यह भी बताया कि ऐप्पल अपने आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस मॉडल में लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट की जगह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जा सकता है। नॉन-प्रो मॉडल में लेटेस्ट ए16 बायोनिक चिपसेट दिया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले भी कई रिपोर्ट्स में यही जानकारी सामने आई थी। TF International Securities के ऐनालिस्ट मिंग-शी कुओ ने इससे पहले दावा किया था कि आईफोन 15 सीरीज में लाइटनिंग पोर्ट की जगह यूएसबी टाइप-सी दिया जाएगा। क्यूपर्टिनो की कंपनी नेक्स्ट-जेनरेशन आईफोन मॉडल में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट दे सकती है। ऐप्पल आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 अल्ट्रा में ए17 बायोनिक चिपसेट मिलने की उम्मीद है।