Apple iPhone 14 और iPhone 14 Plus को लेकर पिछले काफी समय से जानकारी सामने आ रही थी। अब आखिरकार आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस को ब्रैंड-न्यू यलो कलर ऑप्शन में लॉन्च कर दिया गया है। यानी अब यूजर्स iPhone 14 Series से नॉन-प्रो वेरियंट को कुल 6 रंगों में खरीद सकेंगे। क्यूपर्टिनो बेस्ट ऐप्पल अपने नए यलो कलर वेरियंट आईफोन 14 और आईफोन 15 को 10 मार्च से 60 ज्यादा देशों में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराएगी। भारत में भी इन iPhone की सेल 14 मार्च से शुरू होगी और उन्हें ऑफलाइन रिटेल व ऑनलाइन रिटेल स्टोर से लिया जा सकेगा।
इससे पहले अभी तक iPhone 14 और iPhone 14 Plus बाजार में मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट, PRODUCT RED और ब्लू कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध थे। नए यलो कलर वेरियंट कीमत और स्पेसिफिकेशन्स ऑरिजिनल वेरियंट वाले ही हैं।
iPhone 14 price in India
भारत में iPhone 14 के यलो कलर वेरियंट को 128 जीबी स्टोरेज के साथ 79,900 रुपये में लिया जा सकता है। वहीं आईफोन 14 प्लस के बेस स्टोरेज को 89,900 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।
गौर करने वाली बात है कि आईफोन 14 पिछले आईफोन 13 का अपग्रेड वेरियंट है। iPhone 14 में 6.1 इंच OLED स्क्रीन, ड्यूल 12 मेगापिक्सल कैमरा और A15 बायोनिक चिपसेट दिए गए हैं। iPhone 14 Plus में बड़ी 6.7 इंच डिस्प्ले है जबकि बाकी सारे फीचर्स स्टैंडर्ड आईफोन 14 वाले ही हैं।
Worldwide Product Marketing के ऐप्पल के वाइस प्रेजिडेंट ने एक बयान में कहा, ‘लोग आईफोन को चाहते हैं और हर दिन किए जाने वाले कामों के लिए इस पर भरोसा करते हैं और अब नए यलो आईफोन 14 व आईफोन 14 प्लस इस लाइनअप में नया एडिशन है। बेहद शानदार बैटरी लाइफ, लाइटवेट डिजाइन, प्रो-लवल कैमरा और वीडियो फीचर्स,सैटलाइट के जरिए Emergency SOS और iOS 16 के साथ आईफोन 14 बाजार में उपलब्ध नए आईफोन के तौर पर एक बढ़िया विकल्प है।’
बता दें कि पिछले साल ऐप्पल ने iPhone 13 Series के प्रो मॉडल्स को ग्रीन कलर वेरियंट में लॉन्च किया था। इससे पहले भी ऐप्पल ने iPhone 5C, iPhone 11 और iPhone XR को यलो कलर में पेश किया था। नए कलर वेरियंट के साथ कंपनी को मिड-साइकल सेल के दौरान बिक्री बढ़ाने में मदद मिलती है।