iPhone 13 Best Selling Smartphone: iPhone 13 दुनिया के सबसे पॉप्युलर स्मार्टफोन में से एक है। ऐप्पल आईफोन 13 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया है। Counterpoint Research की एक रिपोर्ट में यह आंकड़ा सामने आया है। खास बात है कि साल 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-10 स्मार्टफोन में 8 फोन शामिल हैं। इस लिस्ट में ऐप्पल के अलावा सिर्फ सैमसंग को जगह मिली है। सैमसंग के दो एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Galaxy A13 और Galaxy A03 भी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में शामिल रहे। इस लिस्ट में चीनी कंपनियां जैसे वनप्लस (OnePlus) और शाओमी (Xiaomi) का कोई भी फोन नहीं है।
रिसर्च फर्म Global Monthly Handset Model Sales Tracker ने कुछ बढ़िया आंकड़े शेयर किए हैं। ऐप्पल पहली ऐसी कंपनी है जिसने टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में 8 नंबर पर कब्जा जमाया हुआ है। 2022 में हुई कुल ग्लोबल स्मार्टफोन का करीब 19 फीसदी हिस्सा इस लिस्ट में शामिल टॉप-10 डिवाइस का है।
iPhone 13 सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन
2022 का बेस्ट-सेलिंग स्मार्टफोन iPhone 13 को लेकर जानकारी है कि आईफोन की कुल ग्लोबल सेल में 28 फीसदी हिस्सा इस डिवाइस का है। सितंबर, 2021 में लॉन्च होने के बाद से अगस्त 2022 तक ऐप्पल आईफोन 13 हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाला आईफोन रहा।
आईफोन 13 की बिक्री सबसे ज्यादा चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस में हुई। वहीं आईफोन 14 सीरीज लॉन्च होने के बाद डिवेलपिंग मार्केट में प्रइस कट के बाद iPhone 13 की बिक्री में तेज आई।
आईफोन 13 के बाद सबसे ज्यादा iPhone 13 Pro Max और iPhone 14 Pro Max स्मार्टफोन बिके। डेटा के मुताबिक,सितंबर, अक्टूबर और नवंबर 2022 में टॉप-सेलिंग आईफोन में iPhone 14 Pro Max रहा।
iPhone 13 Pro पांचवे, iPhone 12 छठवें, iPhone 14 सातवें, iPhone 14 Proआठवें और iPhone SE 22 ने नौवें नंबर पर अपनी जगह बनाई। काउंटरपॉइन्ट का कहना है कि 2023 में इन टॉप-10 स्मार्टफोन का मार्केट शेयर बढ़ेगा।
वहीं सैमसंग गैलेक्सी ए13 चौथा सबसे बेस्ट-सेलिंग स्मार्टफोन रहा। गैलेक्सी ए03 ने इस लिस्ट में दसवें नंबर पर अपनी जगह बनाई।