Infinix Note 12i 2022 Price in India: इनफिनिक्स ने हाल ही में देश में अपना एंट्री-लेवल फोन Infinix Note 12i लॉन्च किया था। AMOLED पैनल के साथ देश में लॉन्च हुआ यह सबसे किफायती स्मार्टफोन में से एक है। नया इनफिनिक्स नोट 12i गेमिंग फोकस चिपसेट, 33W फास्ट चार्जिंग, बड़ी बैटरी और 50 मेगापिक्सल रियर कैमरे जैसे फीचर्स के साथ आता है। जानें नए Infinix फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Infinix Note 12i price, Offers
इनफिनिक्स नोट 12i को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इनफिनिक्स के इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। डिवाइस 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के सिंगल वेरियंट में आता है। इसे फोर्स ब्लैक और मेटावर्स ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।
इनफिनिक्स के इस फोन पर Jio Exclusive Offer भी है जिसके तहत नोट 12i खरीदने पर 1000 रुपये कैशबैक मिलेगा। यानी यह फोन 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जियो सिम कार्ड चला रहे ग्राहक इस ऑफर का फायदा नोट 12i खरीदने के 30 दिन के भीतर उठा सकते हैं। कैशबैक मिलने के बाद डिवाइस 30 महीने के लिए Jio Network पर लॉक हो जाएगी। यानी ऑफर लेने के बाद यूजर्स डेटा कनेक्टिविटी के लिए फोन में किसी और सिम कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है और यूजर्स जियो एक्सक्लूसिव ऑफर लेने के बाद फोन में एक जियो और एक दूसरे नेटवर्क का सिम कार्ड चला पाएंगे।
Infinix Note 12i specifications
इनफिनिक्स नोट 12i में टियरड्रॉप नॉच के साथ 6.7 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Infinix Note 12i में सिक्यॉरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। डिवाइस में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS 12.0 UI दिया गया है।
Infinix Note 12i में एंट्री-लेवल गेमिंग-फोकस्ड मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 4GB रैम व 64GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में 2 मेगापिक्सल मैक्रो, एक AI लेंस और ड्यूल-LED फ्लैश भी हैं।