Infinix ने पिछले हफ्ते देश में अपनी Infinix Hot 20 Series लॉन्च की थी। इस सीरीज में Infinix Hot 20 5G और Infinix Hot 20 Play को उपलब्ध कराया गया था। इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले की बिक्री कुछ दिन पहले ही देश में शुरू हो चुकी है। अब इनफिनिक्स हॉट 20 5जी सीरीज को भी आज (9 नवंबर 2022) से देश में खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।
Infinix Hot 20 5G कंपनी का सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन है। इसमें 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को बाजार में पहले से मौजूद Lava Blaze 5G, Poco M4 5G और Redmi 11 Prime 5G से टक्कर मिलेगी। आपको बताते हैं नए इनफिनिक्स फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और उपलब्धता के बारे में सबकुछ…
Infinix Hot 20 5G Price in India
इनफिनिक्स का यह फोन ब्लास्टर ग्रीन, स्पेस ब्लू और रेसिंग ब्लैक कलर में आता है। हॉट 20 5जी की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 9 दिसंबर 2022 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। हैंडसेट को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Infinix Hot 20 5G स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 5 प्रतिशत कैशबैक के साथ लिया जा सकता है।
Infinix Hot 20 5G Specifications
इनफिनिक्स हॉट 20 5जी में 6.6 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन (1080 × 2408 पिक्सल) ऑफर करती है। डिस्प्ले पैनल का टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Panda ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। इनफिनिक्स का यह स्मार्टफो ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS 10.6 के साथ आता है।
लेटेस्ट हॉट सीरीज फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है जो 6nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर बेस्ड है। ग्राफिक्स के लिए डिवाइस में इंटिग्रेटेड Mali G57 GPU दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
Infinix Hot 20 5G में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में अपर्चर एफ/1.6 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है जो AI लेंस और ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इनफिनिक्स के इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
लेटेस्ट इनफिनिक्स हॉट 20 5जी हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन के पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर को इंटिग्रेट किया गया है। हॉट 20 5जी में में डॉल्बी एटमस ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल-सिम, 5G, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Infinix Hot 20 5G का डाइमेंशन 166.25 × 76.45 × 8.9 मिलीमीटर और वज़न करीब 204 ग्राम है।