आधार कार्ड और पैन कार्ड देश में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स हो गए हैं। जहां आधार कार्ड पहचान पत्र और सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए यूज किया जाता है। वहीं पैन कार्ड फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन और बैंकिंग सुविधाओं के लिए यूज होता है। ऐसे में इन दोनों ही दस्तावेजों से जुड़े फर्जीवाड़ों ने भी तेजी पकड़ी है। क्योंकि बहुत से लोग दूसरों की पहचान पर लाभ पाने की कोशिश करते रहते हैं। ऐसे में अगर आपको अपने आधार कार्ड से किसी फर्जीवाड़े का अदेशा है तो आपको इसकी पड़ताल करनी चाहिए और संबंधित ऑफिस में इसकी शिकायत दर्ज करानी चाहिए।
आधार कार्ड का यूज – आधार कार्ड से स्कूल में एडमिशन से लेकर सरकारी दुकान पर राशन तक की मिलता है। वहीं सरकार ने आधार कार्ड को कई जरूरी योजनाओं में लिंक भी करा रखा है। ऐसे में आपका आधार कार्ड किसी दूसरे व्यक्ति ने अपने बैंक अकाउंट या किसी दूसरी सरकारी योजना में यूज किया हुआ है। तो भविष्य में आपके सामने कोई बड़ी मुसीबत आ सकती है।
वहीं UIDAI ने सुविधा दी हुई है जिससे पता किया जा सकता है कि, आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल किन जगहों पर हो रहा है आइए जानते है कि, कैसे आप अपने आधार कार्ड के इस्तेमाल होने का पता कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
आधार कार्ड की हिस्ट्री जांच करने का तरीका
>> आधार कार्ड के हिस्ट्री की जांच करने के लिए सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर क्लिक करें।
>> इसके बाद My Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करें।
>> इसके बाद Aadhaar Services ऑप्शन के नीचे, Aadhaar Authentication History पर क्लिक करें।
>> इसके बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगा जिसमें 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
>> इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card में ऑनलाइन सुधार के लिए लगते हैं ये डॉक्यूमेंट्स, देखें- पूरी लिस्ट
>> इसके बाद OTP दर्ज करें।
>> इसके बाद आपके सामने आधार की हिस्ट्री ओपन हो जाएगी और बाद में इसे डाउनलोड करें।
>> अगर किसी गलत व्यक्ति ने अपने आधार का प्रयोग किया है तो उसे तुरंत रिपोर्ट करें।
>> ध्यान रखें कि आधार एक बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है तो इसकी हिस्ट्री की जांच समय-समय पर करते रहें।