Huawei P40 Lite 5G हुआ लॉन्च, मिलेगी 4,000 mAh बैटरी और 64MP कैमरा, जानें अन्य खासियतें
Huawei P40 Lite 5G Price, latest smartphone: हुवावे ने लॉन्च किया हुवावे पी40 लाइट 5जी स्मार्टफोन। Huawei mobile price और फीचर्स के बारे में जानें।

Huawei P40 Lite 5G Price, latest smartphone: हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei ने अपने लेटेस्ट हुवावे पी40 लाइट 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस नए Huawei Mobile में किरिन 820 ऑक्टा-कोर 5जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। आइए अब आपको फोन की अन्य खूबियां और कीमत की विस्तार से जानकारी देते हैं।
Huawei P40 Lite Features
डुअल-सिम (नैनो) वाले हुवावे पी40 लाइट में 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एलसीडी होल-पंच डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए हाईसिलिकॉन किरिन 820 5जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।
नैनो मैमोरी एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन Android 10 पर आधारित ईएमयूआई 10.1 पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी SA/NSA, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई 802.11 एसी सपोर्ट शामिल है।
4,000 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है, यह 40 वॉट सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 162.31×75.0x8.58 मिलीमीटर और वज़न 189 ग्राम है।
Huawei P40 Lite Camera
हुवावे पी40 लाइट के पिछले हिस्से में 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4, 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 16MP का कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 है।
Huawei P40 Lite 5G price
फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, मिडनाइट ब्लैक, स्पेस सिल्वर और क्रश ग्रीन। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि हुवावे पी40 लाइट 5जी की कीमत 399 यूरो (लगभग 32,800 रुपये) है।
Tips and Tricks: WhatsApp मैसेज को चुटकियों में कर सकते हैं शेड्यूल, तरीका है बेहद आसान