Huawei Nova 10 Youth Edition Launched: चीनी स्मार्टफोन निर्माता हुवावे ने हाल ही में चीन में अपना नया स्मार्टफोन Nova 10 SE लॉन्च किया है। नए हुवावे नोवा 10एसई में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट मिलता है। कंपनी ने 2022 जुलाई में Nova 10 Series के स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। अब नोवा 10 सीरीज के एक और किफायती स्मार्टफोन Huawei Nova 10 Youth Edition को चीन में उपलब्ध कराया गया है। नया यूथ एडिशन स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट, 108 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ आता है। जानें नए बजट Huawei स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Huawei Nova 10 Youth Edition price
हुवावे नोवा 10 यूथ एडिशन इस सीरीज का सबसे किफायती स्मार्टफोन है। 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1699 चीनी युआन (करीब 20,100 रुपये) है। 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,899 युआन (करीब 22,500 रुपये) है। यह स्मार्टफोन क्रिस्टल ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर में आता है।
Huawei Nova 10 Youth Edition specifications
हुवावे नोवा 10 यूथ एडिशन स्मार्टफोन ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ आता है। यह फोन HarmonyOS 2.0 के साथ आता है। हैंडसेट में 6.78 इंच फुलएचडी+ IPS डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। नोवा 10 सीरीज इस सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन की तुलना में सबसे सस्ता है।
Huawei Nova 10 Youth Edition में स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। नोवा 10 यूथ एडिशन में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 610 GPU मिलता है।
लेटेस्ट हुवावे नोवा 10 यूथ एडिशन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और दो मेगापिक्सल के दो लेंस भी मौजूद हैं। Nova 10 Youth Edition में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिस्प्ले पर बीच में पंच-होल कटआउट दिया गया है।
हुवावे के इस स्मार्टफोन में 66W फास्ट चार्जिंग के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है। नोवा 10 यूथ एडिशन में किनारे पर सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में 4G, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई और जीपीएस कनक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं।