Huawei Mate X2 फोल्डेबल फोन लॉन्च, इसमें हैं 8 व 6.45 इंच की दो स्क्रीन, जानें कीमत
Huawei Mate X2 को लॉन्च हो गया है। यह फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Fold2 की तरह फोल्ड होता है और इसमें अंदर की तरफ कोई कैमरा या पंच होल नहीं दिया गया है। इसमें 8 और 6.45 इंच की दो स्क्रीन दी गई हैं। Huawei Mate X2 के स्पेसिफिकेशन, कैमरा, बैटरी और कीमत (Price) के बारे में जानते हैं।

Huawei Mate X2 को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इससे पहले Huawei Mate X को साल 2019 में लॉन्च किया था। यह फोल्डेबल फोन कंपनी के सबसे दमदार प्रोसेसर 5nm Kirin 9000 5G चिपसेट से लैस है। साथ ही यह स्मार्टफोन Leica कैमरा सेटअप और हाई-रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Fold2 की तरह फोल्ड होता है और इसमें अंदर की तरफ कोई कैमरा या पंच होल नहीं दिया गया है। इसमें 8 और 6.45 इंच की दो स्क्रीन दी गई हैं। Huawei Mate X2 के स्पेसिफिकेशन, कैमरा, बैटरी और कीमत (Price) के बारे में जानते हैं।
Huawei Mate X2 price
Huawei Mate X2 दो स्टोरेज वेरियंट में आया है, जो 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज हैं। शुरुआती वेरियंट की कीमत क्रमशः CNY 17,999 (लगभग 2,02,000) और 512GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत CNY 18,999 (लगभग 2,13,000 रुपये ) है। उपलब्धता की बात करें तो यह स्मार्टफोन चीन में 25 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि अपने लॉन्चिंग इवेंट में कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि यह फोल्डेबल फोन अन्य देशों में कब लॉन्च होगा।
Huawei Mate X2 specifications
Huawei Mate X2 में प्राइमरी डिस्प्ले 8 इंच की है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसका रेजोल्यूशन 2480 x 2200 पिक्सल है। जबकि बाहर की तरफ यानी स्मार्टफोन बंद करने के बाद जो सेकेंडरी डिस्प्ले मिलेगी, वह 6.45 इंच की OLED स्क्रीन है। इसका रेजोल्यूशन 2700 x 1160 पिक्सल है।
Huawei Mate X2 Feature
Huawei Mate X2 के अन्य फीचर्स या प्रोसेसर की बात करें तो इसमें कंपनी का सबसे तेज प्रोसेसर Kirin 9000 5G चिपसेट दिया गया है, जो 5nm fabrication प्रोसेसर पर तैयार किया गया है। यह स्मार्टफोन 8जीबी रैम के साथ आता है और इंटरनल मेमोरी के रूप में दो विकल्प दिए गए हैं, जो 256जीबी और 512जीबी है। साथ ही इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का भी विकल्प दिया गया है।
Huawei Mate X2 battery
Huawei Mate X2 में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 55 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आता है। साथ ही इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, 5G और NFC जैसे सपोर्ट दिए गए हैं। यह फोल्डेबल फोन Android 10 बेस्ड EMUI 11.0 इंटरफेस पर काम करता है। साथ ही इसमें हुवावे के खुद के तैयार किए गए प्री लोडेड ऐप्स मिलेंगे।
Huawei Mate X2 Camera
Huawei Mate X2 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें Leica से मान्यता प्राप्त क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें चार कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 50MP सेंसर का है, जो 1/1.128 इंच के सेंसर के साथ आता है। इस लेंस का अपर्चर f/1.9 है। सेकेंडरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो एक अल्ट्रा वाइड कैमरा है और इसमें f/2.2 का लेंस दिया गया है। तीसरा कैमरा 12MP का टेलीफोटो लेंस है और चौथा कैमरा 8MP camera कैमरा है, जो 10x पेरिस्कोप जूम के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 20x हाइब्रिड जूम और 100X डिजिटल जूम मिलता है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाता है।