बहुत सारे लोग अब डिजिटली पैसों का लेनदेन करते हैं, लेकिन फिर भी हमें कैश की जरूरत पड़ती है। कैश निकालने का सबसे आसान तरीका एटीएम हैं। इसके लिए हमें एटीएम कार्ड की जरूरत होती है। लेकिन अब बिना कार्ड के भी एटीएम/डेबिट कार्ड से पैसे निकाले जा सकते हैं। जी हां, सही पढ़ा आपने। चलिए आपको बताते हैं पूरा तरीका जिससे आप बिना कार्ड के ही ATM से पैसे निकाल सकते हैं। बता दें कि यह तरीका HDFC बैंक ग्राहकों के लिए है यानी अगर आपका अकाउंट HDFC बैंक में है तो आप बिना कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं।
हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने भी सभी बैंकों और एटीएम में कैशलेस कार्ड विड्रॉल सुविधा लाने का प्रस्ताव दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही सभी एटीएम में UPI के जरिए यह कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा मिलने लगेगी।
HDFC बैंक के साथ कार्डलेस कैश कैसे निकालें?
कार्डलेस कैश विड्रॉल सुविधा के तहत ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकालने के लिए अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होती।
सबसे पहले बेनिफिशियरी जोड़ें
- कार्डलेस कैश निकालने के लिए सबसे पहले आपको बेनिफिशियरी ऐड करना होगा
- इसके बाद HDFC Bank NetBanking में लॉगइन करें और फिर Funds Transfer >> Request में जाएं
- Add a beneficiary >>Cardless Cash Withdrawal
- इसके बाद बेनिफिशियरी की डिटेल्स एंटर करें और‘Add’ पर क्लिक करें। इसके बाद ‘Continue’ पर टैप करें
- डिटेल्स को दोबारा कन्फर्म करें और फिर ‘Confirm’ पर क्लिक करें
- अब अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर पर आए OTP (One-time Password) को एंटर करें
- बेनिफिशयरी को 30 मिनट के बाद ऐक्टिवेट कर दिया जाएगा
- HDFC Bank NetBanking के जरिए कार्डलेस कैश निकालने के लिए रिक्वेस्ट
- HDFC Bank NetBanking में लॉगइन करें और फिर Funds Transfer में जाएं
- अब ‘Cardless Cash Withdrawal’ ऑप्शन पर क्लिक करें
- Debit Account and beneficiary details’ पर टैप करके ‘Continue’ पर क्लिक करें
- अब बेनिफिशियरी की जानकारी चेक करें और जो अमाउंट ट्रांसफर करना है उसे एंटर करें
- इसके बाद रिक्वेस्ट को जेनरेट करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP (वन-टाइम पासवर्ड) को एंटर करें
- कार्डलेस कैश विड्रॉल सफल होने पर रिक्वेस्ट क्रिएट किए जाने के बाद से 24 घंटे के लिए वैलिड होती है। 24 घंटे की एक्सपायरी के बाद रिक्वेस्ट रिवर्स हो जाएगी।
बेनिफिशियरी द्वारा HDFC Bank के एटीएम से कैश विड्रॉल
- कैश विड्रॉल रिक्वेस्ट ऑथेंटिकेट होने के बाद बेनिफिशनयरी को SMS से एक 9 अंको की ऑर्डर ID और 4 अंकों वाला एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) मिलेगा।
- इसके बाद बेनिफिशियरी को HDFC Bank के ATM जाना होगा और स्क्रीन पर दिख रहे ‘Cardless Cash’ का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद OTP, बेनिफिशियरी मोबाइल नंबर, 9-डिजिट की ऑर्डर ID और ट्रांजैक्शन अमाउंट भरना होगा।
- सारी जानकारी के वैलिडेट होने के बाद एटीएम से कैश डिस्बर्स हो जाएगा।
ट्रांजैक्शन लिमिट
कार्डलेस कैश विड्रॉल के जरिए कम से कम 100 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 10 हजार रुपये एक दिन में निकाले जा सकते हैं। एक महीने के लिए यह लिमिट 25 हजार रुपये है।
कार्डलेस कैश विड्रॉल के फायदे
आप 24 घंटे यानी दिन में कभी भी HDFC की नेटबैंकिंग में लॉगइन कर रिक्वेस्ट क्रिएट कर सकते हैं। इसके अलावा आप बेनिफिशियरी का मोबाइल नंबर इस्तेमाल करके ही उसे कैश ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर बेनिफिशियरी के पास बैंक अकाउंट नहीं है तो भी वह एटीएम/डेबिट कार्ड के बिना तुरंत कैश निकाल सकता है।