Gmail यूजर्स अब अपनी ईमेल लेआउट को कस्टमाइज़ कर सकते हैं। जी हां, Google ने अपनी ईमेल सर्विस Gmail में यूजर्स के लिए नए ऑप्शन को कुछ हफ्तों पहले उपलब्ध कराया था। इस फीचर के साथ जीमेल यूजर्स अपनी मर्जी के मुताबिक अपनी ईमेल के लेआउट को कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
Gmail email Layout फीचर फिलहाल Google Workspace edition के लिए सिर्फ वेब पर चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। इस फीचर के साथ यूजर्स पहले से उपलब्ध लेआउट सेट कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स लोगो और कंट्रोल फॉरमेटिंग, कलर, फॉन्ट और तस्वीरों को एड कर सकते हैं।
हम आपको बता रहे हैं वो तरीका, जिसके जरिए यूजर्स अपने जीमेल में कस्टमाज्ड लेआउट सेट कर सकते हैं।
How to use gmail email layout
- सबसे पहले डेस्कटॉप पर Gmail में लॉगइन करें
- टेम्पलेट सेट करने के लिए यूजर्स को compose पर टैप करके Send बटन के पास बने आइकन में layouts बटन को खोजना होगा।
- layout पर टैप करने के लिए एक लेआउट गैलरी खुल जाएगी।
- अब दांयी तरफ बने थंबनेल (thumbnail) को सिलेक्ट करके लेआउट का प्रिव्यू देखा जा सकता है।
- लेआउट सिलेक्ट करने के बाद, टेम्पलेट कस्टमाइज़ करने के लिए Default styling पर टैप करें।
- Footer डिटेल में यूजर्स नाम, एड्रेस और लिंक एंटर कर सकते हैं ।
- मोडिफिकेशन की पुष्टि के लिए Save पर टैप करें और फिर ईमेल में लेआउट जोड़ने के लिए Insert को सिलेक्ट करें।
- इसके बाद यूजर्स फोटो बदल सकते हैं और टेम्पलेट के सेक्शन को हटा भी सकते हैं।
- दोबारा से ईमेल में लेआउट एड करने के लिए यूजर्स को layout पर क्लिक करना होगा।
बता दें कि Google पिछले कुछ समय से लगातार जीमेल में नए फीचर्स जारी कर रहा है। हाल ही में टेक दिग्ज ने नए Package-Tracking फीचर को जारी किया है। इस फोचीर को कंपनी ने Multi-send फीचर के समय ही लॉन्च किया था।